सुंदरदीप फार्मेसी कॉलेज में फ्रेशर्स वेलकम समारोह रूबरू 2023 का आयोजन
— Sunday, 5th November 2023सुंदरदीप फार्मेसी कॉलेज में नव प्रेषित छात्रों के स्वागत के लिए फ्रेशर पार्टी रूबरू 2023 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सुंदर दीप फार्मेसी कॉलेज की निदेशक डॉ. शालिनी शर्मा के स्वागत भाषण से हुई। उन्होंने कहा कि ये फ्रेशर्स पार्टी सिर्फ एक इवेंट नहीं है. यह जीवन भर की दोस्ती और अविस्मरणीय पलों की शुरुआत है। उन्होंने सभी नए प्रवेशकों को सफल शैक्षणिक यात्रा की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर एसडीजीआई ग्लोबल यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार, सेवानिवृत्त आईजी- यू. पी. पुलिस श्री पीयूष श्रीवास्तव ने छात्रों को संबोधित करते हुए अनुशासन के महत्व पर जोर दिया। सुंदर दीप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन श्री महेंद्र अग्रवाल, वाइस चेयरमैन श्री. अखिल अग्रवाल और एसडीजीआई ग्लोबल यूनिवर्सिटी के माननीय कुलपति प्रो. डॉ. शक्ति कुमार ने डी. फार्मा, बी. फार्मा और एम. फार्मा के नए प्रवेशार्थियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर प्रथम तथा द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं ने मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस समारोह के माध्यम से नए तथा पुराने छात्रों ने एक दूसरे के साथ अपने आपसी तालमेल एवं भाईचारे का परिचय दिया। इस अवसर पर सभी स्टूडेंट्स ने खूब मस्ती की। बी. फार्मा से रोहित और प्रिया तथा डी. फार्मा से इंदर और छाया को मिस्टर और मिस फ्रेशर्स 2023 का पुरस्कार दिया गया। बी. फार्मा से रिम्शा और मोहम्मद सुफियान और डी. फार्मा से वैभव और विशाखा को मिस्टर और मिस टैलेंटेड का पुरस्कार दिया गया। बी. फार्मा से वेदांत और प्रज्ञा तथा डी. फार्मा से अक्षय और वर्षा को मिस्टर और मिस बेस्ट आउटफिट का खिताब दिया गया। निर्णायक की भूमिका सुंदर दीप फार्मेसी कॉलेज के संकाय सदस्य शैलेन्द्र मिश्रा, आराधना प्रजापति, दीपेश कुमार, अल्पना और खुशबू अग्रवाल ने निभाई। इस अवसर पर डॉ. अनीता सिंह, डॉ. प्रसून सक्सैना, डॉ. नितिन कुमार, डॉ. तनुजा सिंह, निधि सिंह, प्रियंका, नेहा जैन, सुष्मिता मिश्रा, रूपम, सचिन यादव, परीना, कृतिका, सुप्रिया, सरिता जोशी एवं समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।