फ्री सेमिनार 1 फरवरी को~दवा मुक्त जीवन कैसे जिएं?

गाजियाबाद,शुक्रवार,31=01=2025 को हॉलिस्टिक जीवन धारा फाउंडेशन गाजियाबाद द्वारा किलींजिंग थैरेपी द्वारा दवामुक्त जीवन की संकल्पना पर आधारित नि:शुल्क सेमिनार का आयोजन होटल एलाइड,रेलवे रोड,बजरिया (घंटाघर के पास), गाजियाबाद में डॉ पीयूष सक्सेना पी.एच डी.(नेचुरोपैथी) अमेरिका,प्रणेता किलीजिंग थेरेपी,सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (रिलायंस इंडस्ट्रीज) के सानिध्य में एवं सूत्रधार डॉ.यशपाल गुप्ता विशेषज्ञ किलींजिंग थेरेपी व (कोर्डिनेटर उ.भारत) के नेतृत्व में शनिवार,01=02=2025 को सायं 2-30 से 5 बजे तक किया जाएगा।जिसमें आप सपरिवार सादर आमंत्रित हैं।
डॉ. यशपाल गुप्ता (विशेषज्ञ क्लींजिंग थेरैपी) ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि क्या आप छुटकारा चाहते हैं?
• हार्ट अटैक/हृदय रोग से,
• गॉलब्लेडर~किडनी स्टोन से बिना ऑपरेशन,•जोड़ों के दर्द से
• बी.पी./डायबिटीज से रिवर्स करके, •लिवर व किडनी संबंधित असाध्य रोंगो आदि से, यह सब संभव है नैचुरोपैथी क्लींजिंग थेरेपी से जिसे अपनाने से मनुष्य की इम्यूनिटी में आश्चर्यजनक वृद्धि होती है फलस्वरूप विश्व में ज्ञात 90% बीमारियों का 100% समाधान स्वतः होता है।इस बेमिसाल "क्लींजिंग थेरेपी" द्वारा आप अपना इलाज अपने आप भी कर सकते हैं।विशेष बात यह है कि इसका कोई दुष्प्रभाव भी नहीं होता।ऐसी अदभुत चिकित्सा पद्धति की जानकारी प्रदान करने हेतु एक निःशुल्क सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है।

डा पीयूष सक्सैना ने बताया कि जिस तरह हम टू व्हीलर,फॉर व्हीलर की सर्विस कराते हैं और सर्विस के बाद व्हीकल नए की तरह चलता है उसी सिद्धांथ पर हम शरीर पर कार्य कर रहे हैं।जीवन में यदि हम आंतरिक अंगों को क्लीन करते हैं तो 90% बीमारी से बचे रहते हैं।इससे एनर्जी लेवल बढ़ेगा,नींद अच्छी आएगी,आंखों के नीचे झाइयां चली जाएंगी,हिमोग्लोबिन का लेवल ठीक होगा,कमर दर्द,गुर्दे की पथरी गल कर निकल जाएगी,महिलाओं की  पीसीओएस आदि समस्याएं ठीक होंगी।

इस अवसर पर डा यश पाल गुप्ता,डा राजन आदर्श,योग मर्मज्ञ देवेन्द्र हितकारी, बीपी गौतम आदि क्लींजिंग थैरेपी पर मार्ग दर्शन देंगे।

About Author

Administrator

मुख्य संवाददाता

Related Articles

`
Get in touch

News India Rights

Phone: +91 9958712797

Email: newsindiarights@gmail.com

Connect with Facebook