पूर्व राज्यमंत्री साहब सिंह ने मोहम्मद यासीन मैमोरियल स्कूल में फहराया तिरंगा
— Thursday, 26th January 2023जनपद बागपत बड़ौत शहर के मौहम्मद यासीन मैमोरियल जूनियर हाईस्कूल, पठानकोट नम्बर-2 बड़ौत में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व राज्यमंत्री चौधरी साहब सिंह द्वारा ध्वजारोहण किया गया और उपस्थित लोगों व स्कूल के बच्चों से तिरंगे का सम्मान करने, अच्छी शिक्षा ग्रहण करने, देश की उन्नति के लिए कार्य करने व जरूरतमंद लोगों की मद्द करने की बात कही।
उन्होंने कहा कि जीवन में हमेशा सकारात्मक सोचना चाहिए और कभी भी नकारत्मक नही सोचना चाहिए। इस अवसर पर एड़वोकेट शशिकांत भारद्वाज व सामाजिक कार्यकर्ता विपुल जैन ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की और उपस्थित लोगों को 26 जनवरी की महत्ता से अवगत कराया।
इस अवसर पर स्कूल के बच्चों द्वारा एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। स्कूल के अनुशासन और कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए आये अतिथियों ने स्कूल के प्रधानाचार्य मौहम्मद सरफराज अली की प्रशंसा की। कार्यक्रम के अंत में गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया।
स्कूल के प्रधानाचार्य मौहम्मद सरफराज ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्कूल के सभी अध्यापकों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रमुख समाज सेवी मौहम्मद नाजिम, अब्दुल कय्यूम, इनाम, मौलाना अरशद सहित सैंकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित थे।