काला फंगस के पांच और मामले सामने आए.
— Sunday, 16th May 2021पांच
मरीजों का ऑपरेशन किया
गया है, जबकि लोनी में मिले एक मरीज को
दिल्ली रेफर कर दिया गया।
रविवार को भर्ती हुए
पांच मरीजों में से एक दिल्ली
का है, जबकि चार गाजियाबाद के हैं. गाजियाबाद
में कोरोना संक्रमण से निजात मिलने
के बाद डायबिटीज के मरीजों के
लिए काला फंगस आपदा बनता जा रहा है.
काले फंगस से पीड़ित पांच
नए मरीजों की पुष्टि के
साथ ही अब तक
मरीजों की संख्या 11 हो
गई है।
वहीं,
पांच मरीजों का ऑपरेशन किया
जा चुका है, जबकि लोनी में मिले एक मरीज ने
दिल्ली रेफर कर दिया था।
रविवार को भर्ती हुए
पांच मरीजों में से एक दिल्ली
का है, जबकि चार गाजियाबाद के हैं. मरीजों
का इलाज करने वाले डॉक्टर बीपी त्यागी ने कहा कि
मरीजों का इलाज जारी
है, लेकिन इलाज में इस्तेमाल होने वाले इंजेक्शन बाजार में कम मिलते जा
रहे हैं.
सीएमओ
डॉ एनके गुप्ता का इस मामले में
कहना है कि उन्हें अभी
मामले की जानकारी नहीं
है. सरकार ने काला फंगस के
उपचार और जांच के
लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं।