दिल्ली के पड़ोस में अवैध हथियार बनाने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार
— Thursday, 23rd December 2021मुरादनगर के गुड़ मंडी जीतपुर में किराए के मकान में चल रही अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने मौके पर से अवैध हथियार का एक जखीरा बरामद किया है और साथ ही पांच आरोपियों को गिरफ्तार भी किया. और चार आरोपित फरार हो गए। आरोपी पश्चिमी उत्तर प्रदेश समेत दिल्ली एनसीआर में अवैध हथियार तैयार कर मांग पर सप्लाई कर रहे थे। CO क्राइम आकाश पटेल ने बताया कि सूचना पर मुरादनगर थाने की एसडब्ल्यूओटी टीम और पुलिस ने संयुक्त रूप से मौके पर छापेमारी की. मौके पर पुलिस ने देखा की बड़ी संख्या में अवैध हथियार और साथ ही हथियार बनाने के उपकरण तैयार किये जा रहे थे।
CO क्राइम ने बताया कि सभी आरोपी अलग-अलग हथियार बनाने की मशीनों का इस्तेमाल कर अवैध हथियार तैयार कर रहे थे. आरोपी ने मेरठ निवासी जहीरुद्दीन से 20 हजार रुपये किराया लिया था। पहले जहीरुद्दीन खुद इस घर में अवैध हथियार बनाते थे, लेकिन उन्होंने अपनी फैक्ट्री खुद बनाई। पुलिस ने कहा कि मास्टरमाइंड जहीरुद्दीन है जबकि उसका सरगना अमन उर्फ अन्नू है। पूछताछ में बताया गया कि चुनावी माहौल में अवैध हथियारों की मांग बढ़ गई है. वे बड़े मुनाफे के लिए अवैध हथियार बना रहे थे। किठौर मेरठ निवासी रहीश लम्बू और सोनू से .315, .12 और .32 बोर के कारतूस सप्लाई करता था।