दो अपार्टमेंट में लगी आग, दम घुटने से एक महिला की मौत

गाजियाबाद। बीती देर रात DLF अंकुर विहार में 4 मंजिला 2 बिल्डिंगों के ग्राउंड फ्लोर पर अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। जहां आग के धुएं से दम घुटने के बाद एक महिला की मौत हो गई। जबकि पति की हालत गंभीर है। करीब 36 लोगों ने फ्लैट्स से भागकर जान बचाई। वहीं 8 लोगों को फायर फाइटर्स ने सुरक्षित रेस्क्यू किया। इस दौरान 3 पुलिसकर्मी झुलस गए। पार्किंग में खड़ी 4 कार और 12 बाइकें बुरी तरफ जल गईं। ग्राउंड फ्लोर पर बिजली मीटर में स्पार्किंग से आग लगी थी।

मुख्य अग्निशमन अधिकारी (CFO) राहुल पाल ने बताया कि गुरुवार रात 1 बजकर 12 मिनट पर लोनी फायर स्टेशन को सूचना मिली कि DLF अंकुर विहार में MM रोड पर प्लॉट नंबर MM-53 पर बनी अपार्टमेंट बिल्डिंग में आग लग गई है। 2 फायर टेंडर घटनास्थल पर रवाना किए गए। मौके पर 4 मंजिला भवन के ग्राउंड फ्लोर पर बनी पार्किंग में खड़े वाहनों में आग लगी हुई थी। इसके साथ ही पीछे वाले प्लॉट नंबर B 11/4 पर बने 4 मंजिला भवन के ग्राउंड फ्लोर की पार्किंग में खड़े वाहनों में भी आग लग चुकी थी। क्योंकि इन दोनों भवनों की पार्किंग भूतल पर एक जालीदार बड़े गेट के माध्यम से एक-दूसरे से जुड़ी हुई थीं।

घटनास्थल पर सबसे पहले पहुंचे लोनी के दोनों फायर टेंडर ने पार्किंग के दोनों तरफ से पंपिंग करके दो टीमों ने आग बुझाना शुरू किया। एक टीम ने MM-53 अपार्टमेंट्स में तीन फ्लोरों पर बने 16 फ्लैटों से कुल 5 महिलाओं और 3 पुरुषों को सुरक्षित रेस्क्यू किया। फ्लैट्स में धुआं घुसने से पूनम शर्मा और उनके पति नवीन शर्मा अचेत अवस्था में पड़े हुए थे। फायर फाइटर्स ने इन्हें कंधे पर लादकर सीढ़ियों के जरिए नीचे उतारा और फिर दोनों को लोनी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में पूनम शर्मा की मौत हो गई। वहीं, नवीन शर्मा का जीटीबी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।

About Author

Administrator

मुख्य संवाददाता

Related Articles

`
Get in touch

News India Rights

Phone: +91 9958712797

Email: newsindiarights@gmail.com

Connect with Facebook