हापुड़ में शादी समारोह के दौरान सिलेंडर फटने से लगी आग
— Monday, 22nd November 2021उत्तर प्रदेश के हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के अंदर आने वाले शहर के चंडी रोड पर स्थित राजमहल बैंक्वेट हॉल में शादी समारोहका आयोजन हो रहा था उसी दौरान सिलेंडर में आग लग गई. एक के बाद एक सिलिंडरों में भी आग लगती चली गई और कई सिलिंडरों में जोरदार धमाका हुआ. धमाके के बाद समारोह में भगदड़ मच गई। तभी तुरंत मौके पर पहुंची पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। घटना के दौरान बैंक्वेट हॉल के ऊपर के कमरों में कुछ लोग फंस गए। जिन्हें दमकल और पुलिस ने धुएं के बीच बचाया।
बैंक्वेट हॉल में पन्ना पुरी निवासी युवक की शादी थी. शाम को बारात आई और शादी की रस्में धूमधाम से पूरी की जा रही थीं। इसी दौरान एक फूड स्टॉल पर लगा घरेलू सिलेंडर लीक हो गया। सिलेंडर लीक होने से आग लग गई। आसपास के अन्य सिलेंडरों में भी आग लग गई। आग लगने से एक के बाद एक कई सिलेंडर फट गए। लोग जान बचाकर भागे। बैंक्वेट हॉल में आग की तेज लपटें उठने लगीं। धमाकों की आवाज काफी दूर तक सुनी गई।
आग और धुएं के कारण कुछ लोग हॉल के ऊपरी हिस्से के कमरों में फंस गए। सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पा लिया और कोतवाली पुलिस और दमकल कर्मियों ने कमरों में फंसे लोगों को सफलतापूर्वक बाहर निकाला।