हरियाणा में किसानों ने अब एक नया फैसला किया,बीजेपी-जेजेपी समर्थक के परिवारों में नहीं करेंगे बेटा-बेटियों की शादी।
— Tuesday, 25th May 2021हरियाणा के जींद जिले के खटकड़ टोल प्लाजा पर अब किसानों ने एक नया फैसला लिया है. किसान नेताओं ने कहा कि जिस घर में वे अपने बच्चे की शादी करेंगे, वहां पहले उनसे पूछेंगे कि वह परिवार बीजेपी का समर्थक नहीं है या जेजेपी का। अगर उन्हें बीजेपी या जेजेपी का समर्थक मिल जाता, तो घर में उनका रिश्ता नहीं होता।
रविवार को खेड़ा खाप के निदेशक और संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्य सतबीर पहलवान ने खटकर टोल प्लाजा पर लोगों को संबोधित करते हुए और लोगों को इसकी जानकारी देते हुए यह अनोखा फैसला किया. इसके बाद उन्होंने सभी लोगों की सहमति मांगी। इसके लिए सभी ने हाथ खड़े कर दिए।
वहीं, संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्य आजाद पलावन ने कहा कि उन्होंने पहले ही तय कर लिया था कि भाजपा और जजपा के नेताओं को किसी भी गांव में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा. जेजेपी या भाजपा के नेता जहां भी आएंगे, उनका विरोध किया जाएगा। लोग आज भी इस फैसले पर अड़े हैं। जब तक तीन कृषि कानूनों को निरस्त नहीं किया जाता और न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी नहीं दी जाती, तब तक निर्णय प्रभावी रहेंगे।
किसान नेताओं ने कहा कि इस सरकार की वजह से हमने तय किया है कि हम भाजपा और जजपा के समर्थकों से संबंध नहीं बनाएंगे. जिस तरह गांव में हुक्का पानी बंद होने से लोगों का उनसे कोई संबंध नहीं है। इसी तरह किसानों का भाजपा और जजपा से कोई संबंध नहीं होगा।