अवैध रूप से चल रहीं फ़र्जी टेलीफोन एक्सचेंज का खुलासा संचालक को किया गिरफ़्तार
— Thursday, 18th November 2021यूपी के आतंकवाद निरोधी दस्ते (ATS) ने सेक्टर-63 में अवैध रूप से चल रहे इंटरनेशनल टेलीफोन एक्सचेंज के संचालक को गिरफ्तार कर लिया. एक्सचेंज कई महीनों से चल रहा था। इससे विदेशी कॉलों को लोकल में तब्दील कर ट्रांसफर किया जा रहा था। इस मामले में कोतवाली फेज-3 में इंडियन टेलीग्राफ एक्ट समेत धाराओं के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है.
पुलिस के अनुसार टाटा टेलीसर्विसेज लिमिटेड के अधिकारियों ने बताया कि गुजरात के वडोदरा निवासी सुलेमान राशिद अली के नाम से सेक्टर-63 के 126बी में एक आईटी कंपनी का कॉल सेंटर खोलने के लिए कनेक्शन दिया गया है.लाइन से छेड़छाड़ कर एयरटेल और जियो के इंटरनेट कनेक्शन को जोड़कर स्थानीय कॉल दिखाकर अवैध विदेशी कॉल भारत में ट्रांसफर किए जा रहे थे। इससे भारत सरकार को राजस्व के नुकसान के साथ-साथ देश की सुरक्षा को भी खतरा था।
सूचना के बाद नोएडा पुलिस व दूरसंचार विभाग के साथ एटीएस यूपी की टीम ने बुधवार को कंपनी में जाकर जांच की तो पता चला कि यहां अवैध रूप से टेलीफोन एक्सचेंज चलाया जा रहा है. इसका संचालन सदरपुर सेक्टर-45 निवासी बिट्टू कुमार ने किया, जो मूल रूप से शिवहर, बिहार का रहने वाला है। मुख्य संचालक हारून कांट्रेक्टर है जो नोएडा से कहीं दूर बैठा है। पुलिस ने राउटर, सीपीयू, मॉनिटर और अन्य सामान बरामद किया है.