पंचायत निर्वाचन को लेकर आबकारी विभाग लगातार एक्शन में।

जिला सूचना अधिकारी गाजियाबाद आगामी पंचायत निर्वाचन को लेकर जनपद का आबकारी विभाग लगातार एक्शन में अवैध शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से थाना स्तर पर निरंतर की जा रही हैं कार्रवाई आबकारी आयुक्त  के आदेशानुसार एवं संयुक्त आबकारी आयुक्त, मेरठ जोन एवं उप आबकारी आयुक्त, मेरठ प्रभार, मेरठ के निर्देशानुसार एवं जिला आबकारी अधिकारी गाज़ियाबाद के पर्यवेक्षण  में होली पर्व तथा आगामी पंचायत चुनाव के दृष्टिगत अवैध शराब की बिक्री/परिवहन की रोकथाम के लिए चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के क्रम में आज दिनांक  17.03.2021  आबकारी निरीक्षक सीलम मिश्रा सेक्टर-3,आ0नि0 टी0एस0ह्यांकी,  सेक्टर-2 आ0नि0 अरुण कुमार सेक्टर-6, आ0नि0  विवेक दुबे, प्रवर्तन मेरठ  द्वारा मय आबकारी स्टाफ के सेक्टर-3 स्थित रिस्तल महमूदपुर, तथा भनेड़ा  में संदिग्ध स्थलों पर छापेमारी व गहन तलाशी की गयी। छापेमारी में महमूदपुर तथा सिरौरा के जंगल से 30 ली0 कच्ची शराब बरामद की गई एवम लगभग 2100 कि0ग्रा0 लहन  बरामद हुए जिन्हें मौके पर ही नष्ट किया गया। विशेष अभियान के क्रम में सेक्टर-3 स्थित अन्य संदिग्ध स्थलों पर दबिश दी गयी, छापेमारी की कार्यवाही में गायत्री विहार थाना लोनी बोर्डर से स्थानीय पुलिस के सहयोग से एक अभियुक्त रोहित पुत्र बबलू को 44 पौव्वे अवैध देशी शराब संतरा ब्रांड हरियाणा राज्य में बिक्री के लिए अनुमन्य के साथ  गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त उपरोक्त को आबकारी अधिनियम की सुसंगत धारा के अंतर्गत जेल भेजा गया, दबिश के क्रम में ग्राम अगरौला थाना ट्रोनिका सिटी से अवैध शराब की बिक्री कर रहे एक अभियुक्त अंकित पुत्र बिल्लू को स्थानीय पुलिस के सहयोग से 44 पौव्वे अवैध देशी शराब संतरा ब्रांड हरियाणा राज्य में बिक्री हेतु अनुमन्य के साथ गिरफ्तार कर थाना ट्रोनिका सिटी में आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया जा रहा है।

About Author

News India Rights Reporter

संवाददाता

Related Articles

`
Get in touch

News India Rights

Phone: +91 9958712797

Email: newsindiarights@gmail.com

Connect with Facebook