अवैध रूप से शराब बेचने वालों के ख़िलाफ़ आबकारी विभाग का शिकंजा।
— Monday, 24th May 2021अवैध रूप से शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से आबकारी विभाग एवं पुलिस विभाग द्वारा की गई संयुक्त कार्रवाई आबकारी विभाग एक्शन में आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में एवं प्रभारी जिलाधिकारी गाजियाबाद अस्मिता लाल के निर्देशन तथा जिला आबकारी अधिकारी गाज़ियाबाद के पर्यवेक्षण में अवैध शराब की बिक्री/परिवहन के रोकथाम के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत आशीष पांडेय, आबकारी निरीक्षक सेo-5 मय आबकारी स्टॉफ एवं साहिबाबाद पुलिस द्वारा संयुक्त रुप से मोहन नगर हिंडन गोल चक्कर क्षेत्र में दबिश दी गई। दबिश के दौरान एक अभियुक्त भारत कोहली पुत्र पारस राम , निवासी-जे जे कॉलोनी , वजीरपुर दिल्ली को अवैध रूप से बिक्री करते हुए, 80 पव्वे विदेशी शराब मार्का रॉयल ग्रीन फ़ॉर सेल इन उत्तर प्रदेश के साथ गिरफ्तार किया गया, अभियुक्त के विरुद्ध थाना साहिबाबाद में आबकारी अधिनियम की सुसंगत धारा में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा गया।
यह जानकारी जिला आबकारी अधिकारी गाजियाबाद राकेश सिंह ने दी है उन्होंने कहा है कि आगे भी इसी प्रकार प्रभारी जिलाधिकारी गाजियाबाद अस्मिता लाल के मार्गदर्शन में निरंतर अवैध शराब की छापेमारी जारी रहेगी