आबकारी विभाग ने अवैध शराब से भरी गाड़ी को पकड़ा।
— Friday, 12th March 2021उत्तर प्रदेश के आदेशानुसार संयुक्त आबकारी आयुक्त, मेरठ जोन एवं उप आबकारी आयुक्त, मेरठ प्रभार, मेरठ के निर्देशन तथा जिला आबकारी अधिकारी गाज़ियाबाद के पर्यवेक्षण में आगामी पंचायत चुनाव तथा होली पर्व के दृष्टिगत अवैध शराब की बिक्री/परिवहन के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत आज दिनांक 12.03.2021 को आशीष पांडेय आ0नि0 से0-4 गाज़ियाबाद तथा विवेक दुबे, आबकारी निरीक्षक प्रवर्तन-3 , मेरठ मय आबकारी स्टाफ तथा थाना विजयनगर पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से रोड चेकिंग के दौरान ताज हाईवे से एक स्विफ्ट कार UP 16 AP 9732 से अवैध शराब ले जा रहे 3 अभियुक्त शादाब पुत्र अमीर नि0 मो0 इंद्रपुरी , थाना हाफिजगंज, जिला बरेली, फैसलखान पुत्र जमालुद्दीन निवासी चौधरी तालाब थाना किला जिला बरेली तथा विशाल तिवारी पुत्र जागेश्वर तिवारी नि0 बानखाना थाना बारादरी जिला बरेली को पकड़ा गया । उपरोक्त वाहन से 10 पेटियों में 120 बोतल रेस 7 अवैध विदेशी शराब हरियाणा राज्य में बिक्री हेतु अनुमन्य बरामद हुई। तत्पश्चात तिगड़ी गोल चक्कर से एक अभियुक्त नारायण पुत्र दीप नारायण नि0 सुदामापुरी को अवैध रूप से बिक्री करते हुए 35 पौवे मिस इंडिया देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण उपरोक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में थाना-विजय नगर में FIR दर्ज कराते हुए चारों अभियुक्तों को जेल भेजा गया।