तलाक होने के बाद भी पत्नी के घर जाकर किया हंगामा और खुद को जान से मारने की कोशिश
— Monday, 10th January 2022तलाक होने के बावजूद उत्तराखंड के एक युवक ने विजयनगर थाना क्षेत्र के वीर अब्दुल हमीद कॉलोनी में पूर्व पत्नी के घर जाकर हंगामा किया. आरोप है कि उसने पहले महिला के पिता और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मारपीट की और फिर झूठे मामले में फंसाने के लिए कांच से उसका गला काटने की कोशिश की. युवक ने वहां शीशा चबाकर जान से मारने की धमकी भी दी।
सूचना पर पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। महिला का कहना है कि उसकी शादी उत्तराखंड के कैला खेड़ा निवासी आसिफ उर्फ मोनू से हुई थी। जुलाई 2021 में उनका पति से तलाक हो गया। इसके बाद भी आसिफ उन्हें परेशान करते रहते हैं। हाल ही में आसिफ रात करीब साढ़े आठ बजे उनके घर पहुंचा और गाली-गलौज करने लगा। इसका विरोध करने पर आसिफ ने अपने पिता और परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की।
इसके बाद उसने झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। आसिफ ने गिलास उठाया और चबाकर जान से मारने की धमकी दी। गले में कांच का टुकड़ा रखकर नस काटने की धमकी दी। महिला के परिजनों ने इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी तो विजयनगर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस व परिजन युवक को पकड़कर थाने ले गए. महिला ने अपने पूर्व पति के खिलाफ थाने में जाकर मामला दर्ज कराया