मुरादनगर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ , एक बदमाश घायल ।
— Monday, 26th July 2021मुरादनगर : 10 दिन पहले गाजियाबाद के मुरादनगर के उखलरसी गांव में कर्मचारी ऋषि की उसके घर में घुसकर हत्या करने वाले बदमाशों से पुलिस की सोमवार दोपहर मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर 3.00 बजे मुखबिर ने मुरादनगर में 13-14 को दो घटनाओं में शामिल बदमाशों की जानकारी दी। पता चला कि मुरादनगर थाना क्षेत्र के मुरादनगर नाहल कैनाल रोड रेलवे पुल के पास 13 जुलाई की रात एक व्यक्ति से बाइक लूट ली गयी।
अगले दिन मुरादनगर उखलरसी में बाइक सवारों ने उसी बाइक से दो लोगों पर कई राउंड फायरिंग की, जिसमें एक ऋषिपाल की मौत हो गई और दूसरा सुमित गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज चल रहा है। सोमवार को चेकिंग के दौरान पुलिस ने बाइक को देखा और बाइक सवारों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस को देखकर उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया और उसके दो अन्य साथी मोनू व गुड्डू फरार हो गए, जिनकी तलाश की जा रही है। आरोपी अंकित के पास से एक पिस्टल और 12 कारतूस बरामद किए गए हैं। इसके अलावा मोदीनगर से लूटी गई और घटना में इस्तेमाल की गई बाइक भी बरामद कर ली गई है.