सात्विक फाउंडेशन के अवार्ड समारोह में पहुॅंची देश की जानी-मानी हस्तियां
— Tuesday, 4th April 2023नई दिल्ली के इस्लामिक कल्चरल सेंटर ऑडिटोरियम में सात्विक फाउंडेशन द्वारा द प्राइड ऑफ इंडिया अचीवमेंट अवार्ड 2023 का आयोजन किया गया। अवार्ड समारोह में देश के विभिन्न राज्यों से आयी सैकड़ों जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की। समारोह में देशहित, समाजहित, जरूरतमंद लोगों की सहायता, बेजुबान प्राणियों की सहायता, पर्याप्त साधनों की कमी के बाबजूद लक्ष्य को हासिल करने व मिसाल कायम करने, साम्प्रदायिक सदभाव जैसे अनेकों क्षेत्रों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाकर देश को गौरवान्वित करने वाली शख्सियतों को चयनित कर सम्मानित किया गया। द प्राइड ऑफ इंडिया अचीवमेंट अवार्ड 2023 से सम्मानित होने वालों में मुख्य आकर्षण का केन्द्र भारत की यंगेस्ट अंग डोनर स्वर्गीय अबाबत कौर संधू के अमृतसर से आये माता-पिता सुखबीर सिंह संधू व सुप्रीत कौर संधू रहे, जिन्होने अपनी 39 दिनों की बेटी अबाबत कौर जो लाइलाज बीमारी के चलते लगभग मरणासन स्थिति में पहुॅच चुकी थी का समाज और देशहित में अंगदान किया। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मन की बात में इन दोनों की महानता से लोगों को अवगत कराया जा चुका है।
अवार्ड समारोह में पत्रकारिता व विभिन्न प्रकार के माध्यमों से समाजसेवा और जरूरतमंद लोगों की मद्द करने वाले बागपत के वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन सहित देशभर की अनेकों शख्सियतों को द प्राइड ऑफ इंडिया अचीवमेंट अवार्ड 2023 से नवाजा गया। इस अवसर पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। समारोह में आये सभी लोगों ने सात्विक फाउंडेशन द्वारा देश व समाजहित में किये जा रहे कार्यो की सराहना की। सात्विक फाउंडेशन की फाउंडर व द प्राइड ऑफ इंडिया अचीवमेंट अवार्ड 2023 की आयोजनकर्त्ता ज्योतिषाचार्य साध्वी डाक्टर महिमा चतुर्वेदी ने समारोह में आने के लिए समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त किया। समारोह में सांसद मनोज तिवारी, एनडीएमसी के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय, जयपुर राजस्थान से आये समाजसेवी अमित कुमार वोहरा, शनिधाम के दाती महाराज जी, दीपक तंवर वाल्मीकि, एसीपी हरियाणा सुरेश भडाना, जितेन्द्र श्रीमाली, महेश वाधवानी, डीएसपी सोहेल खान, सहित सैकडों की संख्या में सामाजिक, राजनैतिक, धार्मिक, शैक्षिक, माडलिंग, फिल्मजगत से जुड़ी हस्तियां मौजूद थी।