
संजय नगर सेक्टर 23 फ्री होल्ड के निवासियों की बिजली समस्या: जनता परेशान, प्रशासन लापरवाह
— Thursday, 22nd May 2025हाल ही में आई तेज़ आँधी के बाद संजय नगर सेक्टर 23 फ्री होल्ड क्षेत्र के निवासियों को पूरे दिन बिना बिजली और पानी के गुजारना पड़ा। जहाँ शहर के अन्य हिस्सों में बिजली व्यवस्था देर रात या अगली सुबह तक बहाल कर दी गई, वहीं इस क्षेत्र में विद्युत विभाग के कर्मचारी पूरी तरह से लापता रहे।
क्षेत्रवासियों द्वारा बार-बार संपर्क करने के प्रयास किए गए, लेकिन संबंधित कर्मचारियों ने अपने फ़ोन स्विच ऑफ कर लिए। नतीजतन न तो फॉल्ट की पहचान हो सकी और न ही बिजली आपूर्ति बहाल की जा सकी।
बिजली न होने के कारण आमजन को भीषण गर्मी झेलनी पड़ी, वहीं व्यापारियों को लाखों रुपए के नुकसान का सामना करना पड़ा। दूध, आइसक्रीम, चॉकलेट जैसी वस्तुएँ पिघल गईं और खाद्य सामग्री खराब हो गई।
यह बेहद चिंताजनक है कि एक फ्री होल्ड और विकसित क्षेत्र होने के बावजूद विभाग द्वारा सौतेला व्यवहार किया गया। यह प्रश्न आमजन के मन में उठता है कि क्या कुछ क्षेत्रों को जानबूझकर उपेक्षित किया जा रहा है?
हम सभी क्षेत्रवासी प्रशासन से मांग करते हैं कि—
1. इस लापरवाही की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए।
2. संबंधित कर्मचारियों पर कड़ी कार्यवाही की जाए।
3. भविष्य में ऐसी आपात स्थिति के लिए प्रभावी कार्य योजना तैयार की जाए।
हमें उम्मीद है विभाग को समाचार के माध्यम से समस्या के संज्ञान में आने तथा सरकार के द्वारा अपना काम बखूबी निभाए जाने के विश्वास को बरकरार रखने में विभाग के कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी को समझेंगे और भविष्य में आम जनता को इस प्रकार की समस्या से नहीं गुजरने देंगे।