शहर में आठ और इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी
— Thursday, 17th February 2022गाजियाबाद शहर में रहने वाले लोगों को अब लोकल रूट से सफर करने में ज्यादा राहत मिल सकती है क्योकि 21 फरवरी से दिलशाद गार्डन से गोविंदपुरम के बीच आठ और अतिरिक्त बसों का संचालन शुरू हो जाएगा। इसके साथ ही रोडवेज अधिकारियों ने कौशांबी से मुरादनगर रूट पर पांच और बसें छोड़ने का फैसला किया है। इन बसों का गुरुवार को परिवहन संभाग विभाग में रजिस्ट्रेशन किया गया। सरकारी स्तर से गाजियाबाद में स्थानीय रूट पर 50 इलेक्ट्रिक बसों के संचालन की मंजूरी दी गई है. पहले चरण में 22 जनवरी से कौशांबी मुरादनगर रूट पर रोडवेज द्वारा कुछ बसें चलाई जा रही हैं। रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक एके सिंह का कहना है कि कुछ समय पहले पांच बसें मिली हैं। इन बसों के रजिस्ट्रेशन के बाद कौशांबी से मुरादनगर रूट पर परिचालन शुरू हो जाएगा। इससे यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि 21 फरवरी से संचालित होने वाली बसें दिलशाद गार्डन से शहीद नगर, मोहन नगर वाया न्यू बस स्टैंड और हापुड़ चुंगी से गोविंदपुरम तक जाएंगी. करीब 22 किमी की दूरी डेढ़ घंटे में तय की जाएगी। बस में यात्रा करने के लिए यात्रियों को 10 रुपये से 40 रुपये के बीच किराया देना होगा।