ई-बसों की होगी मार्च के पहले सप्ताह से उद्घोषणा
— Sunday, 27th February 2022परिवहन निगम ने शहर के प्रमुख स्थलों और स्टैंडों की जियो-टैगिंग की प्रक्रिया पूरी कर ली है। इन गंतव्यों की लोकेशन इलेक्ट्रिक बसों में लगाए जाने वाले जीपीएस (जियोग्राफिकल पोजिशनिंग सिस्टम) आधारित अनाउंसमेंट सिस्टम में अपलोड की जाएगी। मार्च के पहले सप्ताह से परिवहन निगम ई-बसों में यात्रियों के लिए मेट्रो की तर्ज पर अनाउंसमेंट की सुविधा शुरू करेगा। फिलहाल कौशांबी-मुरादनगर रूट पर चलने वाली 10 इलेक्ट्रिक बसों में यह सुविधा शुरू की जाएगी। इसके लिए परिवहन निगम ने कौशांबी डिपो से मुरादनगर के रास्ते में बस स्टॉप और प्रमुख स्थानों की जियो-टैगिंग की है. इस प्रक्रिया में वैशाली, वसुंधरा, मोहननगर, अर्थला, मेरठ तिराहा, नंदग्राम, घुकना मोड़, राजनगर एक्सटेंशन स्क्वायर, गुलधर, दुहाई, मुरादनगर स्टैंड और मेट्रो स्टेशन की लोकेशन जीपीएस सिस्टम के माध्यम से अपने अनाउंसमेंट सिस्टम में अपलोड करने की प्रक्रिया में शुरू हो गया है। इसके बाद मार्च में दिलशाद गार्डन से मसूरी जाने वाले दूसरे रूट के लिए भी यह प्रक्रिया शुरू की जाएगी। परिवहन निगम के एआरएम एनके वर्मा ने बताया कि कौशांबी-मुरादनगर रूट की बसों में जल्द ही पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम लगाया जाएगा. इसके बाद यात्रियों को कुछ देर पहले ही उनके स्टॉप की जानकारी मिल जाएगी। उन्होंने कहा कि इस व्यवस्था से बाहर से आने वाले यात्रियों को सुविधा होगी।