हाउस टैक्स वसूली को लेकर बढ़ रही है निगम की रफ्तार, उद्योग बंधुओं के सहयोग से जमा हुए 91 लाख
— Wednesday, 24th January 2024नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक की प्लानिंग के अनुसार हाउस टैक्स वसूली को लेकर जन जागरूकता अभियान भी चल रहे हैं, सेल्फ एसेसमेंट से टेक्स जमा करने हेतु शहर में लगातार प्रचार प्रसार भी हो रहा है, देखने में आ रहा है कि उद्योग बंधु भी गाजियाबाद नगर निगम टीम का सहयोग करने के लिए आगे आए हैं तथा संपत्ति कर जमा कर रहे हैंl लोहा मंडी के अध्यक्ष अतुल जैन तथा अन्य व्यापारियों द्वारा मिलकर कवि नगर जोन के अंतर्गत हाउस टैक्स जमा कराने में वसुंधरा जोन की टीम का सहयोग किया, पांचो जोंन के अंतर्गत इसी प्रकार की कार्यवाही के चलते अधिक कर वसूली निगम को प्राप्त हो रही हैl
सीलिंग की कार्यवाही के साथ लगातार शहर में कर वसूली को लेकर अभियान तेजी से चल रहा है प्रतिदिन शहर में प्रतिष्ठानो तथा आवासीय क्षेत्र में सीलिंग की कार्यवाही की जा रही है, सिटी जोन के अंतर्गत सीलिंग की कार्यवाही अधिक हो रही है तथा डोर टू डोर जाकर कर वसूली के लिए अभियान चलाया जा रहा है, पार्षदों का भी विशेष सहयोग निगम को प्राप्त हो रहा है अवकाश दिवसों में भी जोन स्तर से कैंप लगाए जा रहे हैं,
मुख्य कर निर्धारण अधिकारी द्वारा बताया गया कि गाजियाबाद नगर निगम सीमा अंतर्गत कर वसूली को बेहतर
तरीके से बढ़ने का प्रयास नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के निर्देश अनुसार चल रहा है जिसमें व्यापारी वर्ग तथा जनप्रतिनिधि भी सहयोग कर रहे हैं 31 जनवरी 2024, 5% छुठ का अंतिम दिन है सम्मानित करदाताओं से अपील की जाती है कि वह 31 जनवरी 2024 तक अपना हाउस टैक्स अवश्य जमा कर दें साथ ही टैक्स से छूटे हुए भवन भी सेल्फ एसेसमेंट के माध्यम से अपना हाउस टैक्स जमा कर सकते हैं, 31 जनवरी 2024 के उपरांत कार्यवाही को और अधिक तेजी से किया जाएगा जिसमें ऐसे भवन जिन पर अभी तक टैक्स नहीं लगा है उनको चिन्हित कर जुर्माना के साथ टैक्स वसूला जाएगाl
प्लानिंग के साथ जोनल प्रभारी भी अपने ने क्षेत्र में कर वसूली को बेहतर कर रहे हैं तथा जिसकी प्रतिदिन की रिपोर्ट नगर आयुक्त द्वारा देखी जा रही है अभियान के तहत पांचो जोंन से लगभग 91 लाख निगम कोष में जमा हुए, मोहन नगर जोन के अंतर्गत से 11 लाख, वसुंधरा जोन से 32 लाख, कवि नगर से 15 लाख, विजयनगर जोन से 6 लाख, सिटी जोन से 27 लाख की वसूली की गई हैl