जेएमएसआईटी गाजियाबाद में दीपावली मेले की धूम

गाजियाबाद स्थित जेएमएसआईटी संस्थान ने छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास और सांस्कृतिक उन्नयन के उद्देश्य से एक भव्य दीपावली मेले का आयोजन किया। इस कार्यक्रम ने छात्रों को अनेक अनुभवों और सीखों से समृद्ध करने का अवसर प्रदान किया।

मुख्य अतिथि श्री दिनेश गोयल (विधान परिषद सदस्य एवं प्रदेश विद्युत समस्या उन्मूलन समिति के सभापति) ने चेयरमैन श्री राकेश सिंहल, सचिव डॉ. हिमांशु सिंहल, निदेशक प्रो. (डॉ.) अनिरुद्ध विश्वास, प्राचार्य प्रो. (डॉ.) प्रवीण गुप्ता, एडमिशन हेड अंकिता चौधरी, एस.एस. पचौरी, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट हेड तनवी गौर, और अन्य संस्थान के सदस्यों के साथ फीता काटकर मेले का शुभारंभ किया। माता सरस्वती की पूजा के साथ स्टेज कार्यक्रमों की शुरुआत की गई।

श्री दिनेश गोयल ने रामलीला मंचन की सराहना करते हुए उसके सांस्कृतिक महत्व पर जोर दिया। उन्होंने सभी छात्रों को आशीर्वाद प्रदान किया और उनके प्रयासों की प्रशंसा की। मुख्य अतिथि, प्रबंधन समिति के सदस्य और पत्रकारों ने मेले में लगे स्टॉल्स के उच्च गुणवत्ता, स्वच्छता, सेवा और आतिथ्य सत्कार की विशेष प्रशंसा की, जिसे छात्रों ने बखूबी निभाया।

14 भागों में संगीतमय और नृत्यपूर्ण रामलीला मंचन ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। राम, रावण, कैकई, हनुमान और अंगद की भूमिकाएं निभाने वाले छात्र-छात्राओं की विशेष प्रशंसा की गई। रंगोली प्रतियोगिता, स्वागत नृत्य और नाट्य मंचन का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा। साथ ही लकी ड्रा के आयोजनों ने दर्शकों में उत्साह और रोमांच बनाए रखा।

रंगोली प्रतियोगिता में फार्मेसी विभाग की प्रतिभा चौहान और देवेश दुबे ने पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि समसुद्दीन, अनुज और शिवम दूसरे स्थान पर रहे, और तीसरे स्थान पर तमन्ना, नीतू और काजल ने कब्जा जमाया।

स्टॉल्स प्रतियोगिता में फार्मेसी क्लब ने पहला स्थान हासिल किया, जिसका नेतृत्व श्री सौरभ शर्मा ने किया। दूसरा स्थान स्पोर्ट्स क्लब को मिला, जिसका नेतृत्व श्री अंकुर चौधरी ने किया। तीसरे स्थान पर कल्चरल क्लब रहा, जिसकी कोऑर्डिनेटर अनमोल कालरा थीं।

कार्यक्रम के अंत में सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को प्रशस्तिपत्र और पुरस्कार प्रदान किए गए। पुरस्कार और लकी ड्रा में विजय प्राप्त कर छात्र-छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे।

इस आयोजन ने जेएमएसआईटी में छात्रों के लिए एक अनूठा मंच प्रस्तुत किया, जहां उन्होंने अपनी प्रतिभा और कौशल को निखारते हुए सांस्कृतिक धरोहर से जुड़ने का अवसर पाया।

About Author

Administrator

मुख्य संवाददाता

Related Articles

`
Get in touch

News India Rights

Phone: +91 9958712797

Email: newsindiarights@gmail.com

Connect with Facebook