जिलाधिकारी तथा नगर आयुक्त ने छठ घाटों का किया निरीक्षण व्यवस्थाओं का लिया जायेज़ा
— Wednesday, 6th November 2024गाजियाबाद के जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह तथा नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक द्वारा छठ पर्व की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया इसी क्रम में अधिकारियों सहित हिंडन नदी मुख्य छठ घाट पर निरीक्षण किया गया, जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित निगम अधिकारी तथा अन्य को श्रद्धालुओं हेतु छठ घाट पर सभी इंतजाम पुख्ता करने की आदेश दिए गए l
जिलाधिकारी तथा नगर आयुक्त द्वारा वहां पर पूजा विधि बना रहे श्रद्धालुओं से भी बातचीत की जिसमें चल रही तैयारी के बारे में चर्चा की गई साथ ही पूजा विधि पर बेटियों का नाम भी लिखने के लिए प्रेरित किया गया बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया गया, अन्य युवाओं में श्रद्धालुओं को भी महापर्व छठ पर सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए भी जागरूक किया गया उपस्थित श्रद्धालुओं ने चल रही तैयारी की प्रशंसा की तथा निगम का धन्यवाद किया गया l
नगर आयुक्त द्वारा बताया गया कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी गाजियाबाद नगर निगम द्वारा समस्त छठ घाटों की मरम्मत का कार्य, छठ घाटों की रंगा पुताई का कार्य, छठ घाटों की सफाई व्यवस्था का कार्य अभियान के रूप में कराया गया है यहां तक की घाट को जाने वाले मार्गों को भी सुदृढ़ किया गया है, सभी घाटों पर प्रकाश व्यवस्था को सुदृढ़ किया गया है हिंडन नदी छठ घाट जो की मुख्य छठ घाट है इस वर्ष भी लेजर लाइट आकर्षण की व्यवस्था की गई है श्रद्धालुओं के लिए चेंजिंग रूम भी बनाया गया है कंट्रोल रूम की व्यवस्था भी गाजियाबाद नगर निगम द्वारा की गई है, इलेक्ट्रिसिटी के लिए जनरेटर की व्यवस्था, 25 चेंजिंग रूम, 30 सीसीटीवी कैमरा, कंट्रोल रूम, 20 वॉटर टैंकर, 10 मोबाइल टॉयलेट तथा 120 सफाई कर्मी भी व्यवस्था हेतु लगाए गए हैं l लगभग 70 से अधिक छठ घाट पूर्ण रूप से व्यवस्थित किए गए हैं श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी ना हो विशेष ध्यान रखा गया है इसी के साथ-साथ सभी जोनल प्रभारी की अन्य विभागों से संबंधित जोन बार अधिकारियों की ड्यूटी भी लगाई गई हैl
जिलाधिकारी द्वारा अधिकारियों को सुरक्षा की दृष्टि से भी पुख्ता इंतजाम करने के लिए कहा गया तथा क्षेत्र में भव्य रूप से महापर्व छठ स्वच्छता के साथ मनाने के लिए श्रद्धालुओं से अपील की गई है इसके अलावा प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग न करने के लिए भी अपील की गई है मौके पर अपर नगर आयुक्त अवनिंद्र कुमार, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मिथिलेश, सह प्रकाश प्रभारी आश कुमार, जलकल विभाग व अन्य संबंधित विभागों की टीम उपस्थित रही, जन सहभागिता सुनिश्चित करते हुए क्षेत्रीय पार्षदों के विशेष सहयोग से समस्त वार्डों में महापर्व छठ की तैयारी जोरों पर चल रही है, शहर वासियों में भी महापर्व छठ को मनाने के लिए उत्साह दिखाई दे रहा है जो की सरहनीय है l