जिलाधिकारी बागपत ने जारी की 60 सरकारी कोविड सेंटरों की सूची।

- सेंटरों पर 45 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों को लगाया जा रहा है निशुल्क कोरोना का टीका

- बागपत के डीएम ने सभी से की कोरोना का टीका लगवाने की अपील

डीएम बागपत राजकमल यादव ने बागपत के उन 60 सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों की सूची जारी की जहाॅं पर जाकर 45 वर्ष से अधिक उम्र का कोई भी व्यक्ति निशुल्क कोविड का टीका लगवा सकता है। 

डीएम द्वारा जारी की गयी सूची के अनुसार जनपद बागपत के बागपत ब्लाॅक में जिला अस्पताल, बागपत सीएचसी, सरूरपुर सीएचसी, बागपत यूपीएचसी, टटीरी पीएचसी, धनौरा सिल्वर नगर पीएचसी, ग्वालीखेड़ा पीएचसी, बली एचडब्लूसी, बाघू एचडब्लूसी, अहैड़ा एचडब्लूसी, सिसाना एससी, निनाना एससी, बड़ौत ब्लाॅक में बड़ौत सीएचसी, पट्टी चौधरान यूपीएचसी, आसिक्का, लुहारी, कंड़ेरा पीएचसी, बरवाला, अंगदपुर, बड़ावद, बुढ़पुर, लोयन, बिनौली ब्लाॅक में बिनौली सीएचसी, टीकरी, दोघट, निरपुड़ा, पलड़ी, बामनौली, पुसार, दाहा, मवीकलां, छपरौली ब्लाॅक में छपरौली सीएचसी, किरठल पीएचसी, ककड़ीपुर एससी, लूम्ब, तुगाना, टांड़ा, हेवा, बदरखा, ककौर, लुहारा, खेकड़ा ब्लाॅक में खेकड़ा पीएचसी, बड़ागांव पीएचसी, रटौल पीएचसी, गौना एससी, सांकरौद, गढ़ी कलंजरी एससी, भगौट एससी, बसी एससी, घिटौड़ा एससी, मुबारिकपुर एससी, पिलाना ब्लाॅक में पिलाना सीएचसी, डौला पीएचसी, बालैनी सब सेन्टर, अमीनगर सराय पीएचसी, पुरा महादेव पीएचसी, डौलचा एससी, ढ़िकौली एससी, तिलपनी एससी, सैड़भर एससी पर निशुल्क कोविड़ के टीके लगाये जा रहे है। 
डीएम ने लोगों से मास्क का इस्तेमाल करने, दो गज की दूरी रखने और सरकार द्वारा जारी सभी दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की है। 
बताया कि कोविड के टीके के सम्बन्ध में 0121-2220027 पर काॅल करके जानकारी प्राप्त कर सकते है।

About Author

News India Rights Reporter

संवाददाता

Related Articles

`
Get in touch

News India Rights

Phone: +91 9958712797

Email: newsindiarights@gmail.com

Connect with Facebook