लोनी में डुगडुगी बजवाकर पांच लोगों का कालोनियों में जिला बदर आदेश सुनाया
— Friday, 28th April 2023लोनी.बार्डर थाना पुलिस ने शुक्रवार सुबह राहुल गार्डन कालोनी में डुगडुगी बजवाकर पांच लोगों के खिलाफ जिलाबदर के संबंध में न्यायालय का आदेश सुनाया। पुलिस पांचों आरोपियों के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई में जुटी है।सहायक पुलिस आयुक्त रजनीश कुमार उपाध्याय ने बताया कि लोनी बार्डर थाना इलाके में रहने वाला सरताज पुत्र इरशाद, गौरव मिश्रा पुत्र राजकिशोर मिश्रा निवासीगण राहुल गार्डन, राजू कुरैशी पुत्र मौहम्मद इंतियाज निवासी मौलाना आजादकालोनी,आसिफ पुत्र अफसर अली निवासी मैवाती चौक बेहटा हाजीपुर व टिल्लू और बीरपाल पुत्रगण प्यारे लाल राहुल गार्डन को गाजियाबाद न्यायालय ने लोनी बार्डर थाना पुलिस को जिलाबदर की कार्रवाई करने का आदेश दिया है।
जिसमें न्यायालय ने आदेशित किया है कि ये लोग संगीन धाराओं में लिप्त हैं। ये आरोपी न्यायालय के आदेशों का उल्लंघन कर आज भी फरार हैं। जिसके कारण इन पांचों लोगों को जिला गाजियाबाद में रहने का अधिकार नही हैं। अगर ये लोग गाजियाबाद जिले में बिना अनुमति के प्रवेश करते हैं, तो इनको गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए । बार्डर थाना पुलिस ने शुक्रवार सुबह राहुल गार्डन व बेहटाहाजीपुर की मौलाना आजाद कालोनी में जागर डुगडुगी बजाकर सरताज, राजू कुरैशी, गौरव मिश्रा, आसिफ, टिल्लू व बीरपाल के खिलाफ न्यायालय द्वारा भेजा गया जिलाबदर आदेश पढ़ कर सुनाया।