शहर में दम तोड़ रहा सफाई अभियान, अंबेडकर रोड नेहरू युवा केंद्र के सामने बालाजी मंदिर के पास फैली गंदगी और लगे कूड़े के ढेर, अधिकारी बैठे चुप

दोस्तों इस तरह गदंगी की तस्वीरें आप पहले भी कई बार ग़ाज़ियाबाद में देख चुके होंगे गाजियाबाद में विकास के नाम पर कितना बड़ा खेल हो रहा है यह आप सभी देख सकते हैं कि यह अंबेडकर रोड नेहरू युवा केंद्र के सामने बालाजी मंदिर के पास का चित्र है जहां पर हम लोग सुबह शाम मंदिर में पूजा पाठ करने जाते हैं और आसपास में घनी आबादी वाला क्षेत्र है


गाजियाबाद शहर का मैन बीच बाजार भी यहीं पर पड़ता है जिसका नाम है तुराब नगर मार्किट यहां पर अच्छे-अच्छे परिवार के लोग शॉपिंग करने आते हैं और वह अपनी गाड़ी बालाजी मंदिर के पास खड़ी करते हैं जब वह उतरते हैं तो देखते हैं कि उत्तर प्रदेश के हमारे मुख्यमंत्री श्री योगी जी की बातों को लेकर हमारे गाजियाबाद के नगर निगम के अधिकारी कितनी गंभीरता दिखाते हैं  यह आप लोगों को इन तस्वीर से पता लग जाएगा इस क्षेत्र में विकास के नाम पर जीरो कार्य किया गया है अगर आप इस क्षेत्र में आए और यहां के क्षेत्रवासियों से बात करें तो वह आप को अपना दुख दर्द बता देंगे कि योगी सरकार के जो भाजपा मेयर या नगर निगम के नगर आयुक्त साहब है उन्होंने सब जगह विकास किया है 
मगर इस गाजियाबाद शहर के अंदर जो सबसे घनी आबादी वाला क्षेत्र है वहां पर कोई विकास नहीं हुआ है मैं मीडिया के माध्यम से यह तस्वीरें हमारे गाजियाबाद की महापौर  श्रीमती आशा शर्मा जी वह नगर आयुक्त श्री महेंद्र सिंह तंवर जी को दिखाना चाहता हूं की इतना विकास होने के बावजूद भी सड़कें टूटी पड़ी है और गंदगी में रहने को मजबूर हैं

About Author

News India Rights Reporter

संवाददाता

Related Articles

`
Get in touch

News India Rights

Phone: +91 9958712797

Email: newsindiarights@gmail.com

Connect with Facebook