पशुपालन विभाग द्वारा गोवंशों की चिकित्सा और कृमिनाशक दवापान कार्यक्रम आयोजित किया गया।

जिला सूचना अधिकारी गाजियाबाद पशुपालन विभाग द्वारा गोवंशों की चिकित्सा व कृमिनाशक दवापान कार्यक्रम आयोजित सभी अस्थायी / स्थायी गोवंश आश्रय स्थलों में स्थानीय निकायों / ग्राम पंचायतों द्वारा साफ - सफाई कार्यक्रम किया गया आयोजित प्रदेश सरकार के 04 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जनपद गाजियाबाद में संचालित सभी अस्थायी / स्थायी गोवंश आश्रय स्थलों में स्थानीय निकायों / ग्राम पंचायतों द्वारा साफ - सफाई कार्यक्रम एवं पशुपालन विभाग द्वारा गोवंशों की चिकित्सा व कृमिनाशक दवापान कार्यक्रम आयोजित किये गये। इन कार्यक्रमों में लोनी विधान सभा में माननीय विधायक नन्द किशॉर गुर्जर , मोदीनगर विधान सभा में माननीय विधायिका मंजू सिवाच एवं डा 0 महेश कुमार, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, गाजियाबाद एवं जनपद में समस्त पशु चिकित्साविदों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

About Author

News India Rights Reporter

संवाददाता

Related Articles

`
Get in touch

News India Rights

Phone: +91 9958712797

Email: newsindiarights@gmail.com

Connect with Facebook