लोगो के लिए दिल्ली का सफ़र हुआ आसान अब मेरठ एक्सप्रेसवे के बाद एनएच-9 भी खोला गया
— Saturday, 18th December 2021दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे के बाद शुक्रवार सुबह से चालकों ने राष्ट्रीय राजमार्ग-9 भी भर दिया. दिल्ली पुलिस ने सुबह करीब 10 बजे एनएच-9 और दिल्ली से कौशांबी आने वाले रास्ते पर सीमेंट और लोहे के बैरिकेड्स हटा दिए. जिससे गाजियाबाद, नोएडा और टीएचए के हजारों लोगों को दिल्ली जाने में बड़ी राहत मिली. वहीं, एनएचएआई की निर्माण एजेंसी के कर्मचारी इस समय हाईवे पर मरम्मत का काम कर रहे हैं। गाजीपुर बॉर्डर पर 13 महीने से फंसे किसानों को हटाए जाने के बाद दिल्ली पुलिस, गाजियाबाद प्रशासन और एनएचएआई की निर्माण एजेंसी ने 16 दिसंबर को दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे खोला था. लेकिन एनएच-9 पर बैरिकेड्स लगा हुआ था.
इसी तरह दिल्ली गाजीपुर मंडी से कौशांबी के रास्ते में सीमेंट और लोहे के बैरिकेड्स लगे थे. जिससे वाहन कौशांबी से आनंद विहार बार्डर होते हुए गाजियाबाद में प्रवेश कर रहे थे। लेकिन अब एनएच-9 समेत यूपी गेट पर सभी बॉर्डर खुलने से बड़ी राहत मिली है. शुक्रवार को इस रास्ते से 25 से 30 हजार लोगों ने दिल्ली का सफर तय किया। इससे यूपी गेट पर दिल्ली की ओर जाने का रास्ता सामान्य हो गया है। एनएच-9 और एक्सप्रेस-वे की मरम्मत के काम में एनएचएआई की निर्माण एजेंसी लगी हुई है। लेकिन इस दौरान लोगों को यात्रा करने में कोई परेशानी नहीं होगी.