दलाल ने एआरटीओ पर बोला हमला साथ ही की मारपीट मामले की जांच में जुटी पुलिस
— Tuesday, 1st February 2022बुलंदशहर स्थित संभागीय परिवहन कार्यालय में मंगलवार को पहले परीक्षा कराने को लेकर एक दलाल ने एआरटीओ प्रशासन पर हमला बोल दिया. हमला करने से पहले आरोपी ने अभद्रता की और फरार हो गया। हमले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। वहीं एआरटीओ ने तहरीर नाम देकर सरकारी कार्यालय में बाधा डालने का आरोप लगाते हुए आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की है. प्रमंडलीय परिवहन कार्यालय के कक्ष संख्या 10 में लर्निंग लाइसेंस बनवाने के लिए आवेदकों को परीक्षा देने का प्रावधान है। हालांकि पिछले महीने से यह सुविधा घर बैठे लोगों को भी दी गई थी। जिन आवेदकों ने घर बैठे परीक्षा नहीं दी, वे कार्यालय पहुंचकर भी परीक्षा दे रहे हैं।
मंगलवार को एआरटीओ प्रशासन मोहम्मद कय्यूम परीक्षा हॉल में बैठे थे। इसी बीच एक दलाल ने एक युवक पर पहले परीक्षा देने का दबाव बनाना शुरू कर दिया। नियमानुसार परीक्षा की बात बताए जाने पर दलाल अभद्रता पर उतर आया और एआरटीओ प्रशासन पर हमला बोल दिया। एआरटीओ प्रशासन पर अचानक हुए हमले की सूचना पर मौके पर पहुंचे विभागीय कर्मियों ने किसी तरह बीच बचाव किया. परिणाम भुगतने की धमकी देकर आरोपी दलाल मौके से फरार हो गया। लड़ाई में एआरटीओ प्रशासन को नाक, मुंह और गर्दन पर चोटें आई हैं। वहीं, इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तहरीर को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।