मंदिर की आड़ में सरकारी पार्क पर दबंग का कब्जा
— Tuesday, 31st January 2023गाजियाबाद। मुख्यमंत्री के आदेशों को नही मानते ग़ाज़ियाबाद के अधिकारी, मुख्यमंत्री खुद अपने भाषणों में कहते कि सरकारी पार्कों से अवैध कब्जा, अतिक्रमण हटाया जाए।
प्रताप विहार सेक्टर 11 ई ब्लॉक में कुछ दबंगों ने सरकारी पार्क पर कब्जा कर मंदिर बना दिया, मंदिर की आड़ में पार्क में ई रिक्शा,डेयरी खोल दी,अपनी, अपने दोस्तों की पार्टी का बनाया अड्डा, कब हटेगा सरकारी पार्क से अवैध कब्जा और अतिक्रमण कब कराया जाएगा दबंग से पार्का को खाली, स्थानीय लोग इसकी शिकायत कई बार कर चुके हैं प्रशासन, निगम और जीडीए अधिकारियों से लेकर सभी अधिकारी मौन बैठे है।
सूत्रों का कहना है कि स्थानीय करीब सैकड़ों लोगों ने मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी,नगर निगम बिजली विभाग को शिकायत दर्ज की है लेकिन इसके बावजूद बिजली विभाग कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है जिससे साबित होता है कि पाक से होने वाली अवैध कमाई का बंदरबांट नगर निगम बिजली विभाग में बैठे नुमाइंदों के साथ होता है