उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत चुनाव की मतगणना तैयारी शुरू।
— Wednesday, 28th April 2021जिला निर्वाचन अधिकारी ( पं0 ) गाजियाबाद ने जानकारी देते हुए बताया है कि मा० राज्य निर्वाचन आयोग, उ0प्र0 के निर्देशानुसार विकास खण्ड पर तैनात निर्वाचन अधिकारी को जिला पंचायत सदस्य की मतगणना के लिए सहायक निर्वाचन अधिकारी पदाभिहित किया जाता मतगणना केन्द्र पर नियुक्त सहायक निर्वाचन अधिकारी ( सदस्य जिला पंचायत ) द्वारा सम्बन्धित जिला पंचायत वार्ड के मतो के परिणाम विवरणो को तैयार करके सत्य परीक्षण के पश्चात तुरन्त जिला मुख्यालय पर निर्वाचन अधिकारी ( सदस्य जिला पंचायत ) को प्रेषित किया जाएगा। निर्वाचन अधिकारी द्वारा सदस्य जिला पंचायत के निर्वाचन के परिणाम सम्बन्धित प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र के सभी मतपत्रो की गणना के आधार पर तैयार किया जाएगा तथा सत्य परीक्षण के पश्चात उदघोषित किया जाएगा और प्रमाण पत्र ( प्रपत्र -55 ) जारी किया जाएगा । निर्वाचन परिणाम की घोषणा के पूर्व निर्वाचन अधिकारी / सहायक निर्वाचन अधिकारी , निर्वाचन परिणाम पंजिका में निर्वाचित उम्मीदवार या उसके निर्वाचन अभिकर्ता के हस्ताक्षर करने के पश्चात स्वंय हस्ताक्षर करेगा और निर्वाचन परिणाम की घोषणा करेगा।