निगम के स्पोर्ट्स प्लाजा का जल्द होगा उद्घाटन, नगर आयुक्त की उपस्थिति बच्चों ने खेला क्रिकेट, हुआ ट्रायल
— Friday, 2nd June 2023गाजियाबाद नगर निगम द्वारा राज नगर फ्लाईओवर के नीचे स्पोर्ट्स प्लाजा बनाया है जिसमें खिलाड़ियों की सुविधानुसार व्यवस्थाएं की गई है, स्पोर्ट्स प्लाजा में लगभग सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी है शीघ्र ही योजना बनाते हुए स्पोर्ट प्लाजा का शुभारंभ किया जाएगा और व्यवस्था अनुसार शहर के खिलाड़ियों को एक अच्छा स्थान खेलने के लिए मिलेगाl
नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ की योजनाओं के क्रम में स्पोर्ट्स प्लाजा शहर मे आकर्षण का केंद्र बना हुआ है, जिस स्थान पर गंदगी रहती थी वही स्थान वर्तमान में खिलाड़ियों व अन्य शहर वासियों के लिए उपयोगी सिद्ध होगी नगर आयुक्त महोदय द्वारा बताया गया कि लगभग सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी है उसी क्रम में बच्चों का एक ट्रायल भी लिया गया जिसमें एनएसजी व टी एन एम अकादमी के बाल खिलाड़ियों द्वारा क्रिकेट खेला गया, आए हुए खिलाड़ियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया गया, आगामी सप्ताह में स्पोर्ट्स प्लाजा का उद्घाटन किया जाएगाl
गाजियाबाद नगर निगम द्वारा शहर की स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए अनेकों योजनाएं बनाई जा रही है जिनको महापौर सुनीता दयाल तथा नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ के नेतृत्व में शहर हित में लाया जाएगा जनप्रतिनिधियों का भी विशेष सहयोग निगम की योजनाओं में प्राप्त हो रहा है, स्पोर्ट्स प्लाजा भी उसी का एक स्पष्ट उदाहरण है नगर आयुक्त महोदय द्वारा स्वयं भी क्रिकेट खेलकर ट्रायल लिया, मौके पर निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता एनके चौधरी व अन्य टीम उपस्थित रही l