
एयर पॉल्यूशन की रोकथाम के लिए निगम का चल रहा है विशेष अभियान, रात्रि भ्रमण के दौरान नगर आयुक्त ने लिया जायेजा
— Friday, 6th October 2023गाजियाबाद नगर निगम सीमा अंतर्गत एयर पोल्यूशन के बढ़ते कदम की रोकथाम हेतु विशेष अभियान शहर में चल रहे हैं जिसके क्रम में धूल मुक्त सड़कों के साथ-साथ तकनीकी माध्यम से पानी का छिड़काव भी सड़कों पर किया जा रहा है, जिसकी मॉनिटरिंग के लिए खुद नगर आयुक्त गाजियाबाद विक्रमादित्य सिंह मलिक मुख्य मार्गों पर रात्रि भ्रमण कर व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं, *पुराने बस अड्डे से लेकर हापुर चुंगी तक, संतोष मेडिकल अस्पताल से लेकर चौधरी मोड़ तक, जीटी रोड से लेकर ठाकुरद्वारा तक तथा अन्य मुख्य मार्गों* पर वॉटर स्प्रिंकलर मशीन के द्वारा पानी के छिड़काव का कार्य कराया गया जो लगातार जारी है शहर के मुख्य मार्गों पर वॉटर स्प्रिंकलर तकनीकी के माध्यम से वायु प्रदूषण कम करने का प्रयास किया जा रहा हैl
नगर आयुक्त निगम अधिकारियों के साथ सड़कों पर उतरे तथा भ्रमण के दौरान सड़कों के डिवाइडरों के पास की धूल को उठवा कर विशेष सफाई अभियान चलाया गया मुख्य मार्गो की प्रकाश व्यवस्था को भी लगातार नगर आयुक्त चेक करते रहे अधिकांश मुख्य मार्ग की लाइट जलती हुई मिली, भ्रमण के दौरान नगर आयुक्त के साथ अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव मुख्य अभियंता निर्माण एन के चौधरी भी उपस्थित रहेl
गाजियाबाद नगर निगम द्वारा वृहद स्तर पर चल रहे अभियान के साथ-साथ वृहद स्तर पर मॉनिटरिंग का कार्य शहर वासियों को एक बदलता हुआ शहर दे रहा है जिसमें खुद शहर वासी भी हिस्सा ले रहे हैं भ्रमण के दौरान शहर के कई गनमाननीय नागरिकों ने भी हिस्सा लिया और गाजियाबाद नगर निगम के धूल मुक्त अभियान में प्रतिभाग भी किया, महापौर सुनीता दयाल तथा नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के प्रयासों से शहर में स्वच्छता तथा सुंदरता बेहतर हो रही है जो की सराहनीय हैं शहर को स्वच्छ और सुंदर के साथ-साथ प्रदूषण मुक्त बनाने का प्रयास भी गाजियाबाद नगर निगम कर रहा है जिसके क्रम में तकनीकी माध्यमों से शहर की सफाई व्यवस्था तथा एयर पॉल्यूशन कंट्रोल में बेहतर कार्य हो रहा है, निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीकरण भी मौजूद रहेl