सिंगल यूज़ प्लास्टिक के विरुद्ध जारी है निगम का अभियान, कवि नगर जोन के अंतर्गत 110 किलो प्लास्टिक हुई जप्त
— Thursday, 4th January 2024गाजियाबाद नगर निगम द्वारा लगातार प्लास्टिक मुक्त अभियान चलाया जा रहा है जिसमें संबंधित टीम के द्वारा बड़े स्तर पर कार्यवाही की जा रही जिसकी प्रतिदिन की रिपोर्ट नगर आयुक्त जांच रहे हैं, इसी क्रम में कवि नगर जोन अंतर्गत प्रतिबंधित प्लास्टिक के विरुद्ध कार्यवाही की गई जिसमें गोविंदपुरम के बजारी क्षेत्र में अभियान चलाया गया तथा 65000 जुर्माना भी वसूला गया लगभग 1 क्विंटल 10 किलो प्लास्टिक मटेरियल भी जप्त किया गया, अभियान के दौरान जोनल कार्यालय कवि नगर की टीम, स्वास्थ्य विभाग की टीम, प्रवर्तन दल तथा पुलिस बल उपस्थित रहाl
नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के निर्देशानुसार रोस्टर के अनुसार पांचो ज़ोन में बारी-बारी प्रतिबंधित प्लास्टिक के विरुद्ध कार्यवाही चल रही है, जिसमें गाजियाबाद नगर निगम की टीम अपील की कार्यवाही, जन जागरूकता की कार्यवाही तथा जुर्माने की कार्यवाही भी कर रही है, नगर आयुक्त ने टीम को मोटिवेट करते हुए शहर को पूर्णतः प्लास्टिक मुक्त बनाने की ठानी हुई है, जिसके अनुसार कार्यवाही तेजी से चल रही हैl
अभियान के दौरान व्यापारी वर्ग का भी सहयोग निगम को मिला, स्कूलों में भी विद्यार्थियों को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए जागरूक किया जा रहा है, आरंभ 3.0 के क्रम में मार्केट एरिया में जाकर निगम की टीम शहर वासियों को तथा व्यापारियों को प्रतिबंधित प्लास्टिक बहिष्कार के लिए जागरुक कर रही हैl