अवैध कब्जे पर चला निगम का बुलडोजर, मोहन नगर जोन अंतर्गत खाली कराई गई 1000 वर्ग मीटर जमीन
— Wednesday, 21st February 2024गाजियाबाद नगर निगम सीमा अंतर्गत निगम की जमीन को कब्जा मुक्त करने का अभियान चल रहा है, इसी क्रम में मोहन नगर जोन स्थित करेड़ा गांव में अभियान चलाया गया लगभग 1000 वर्ग मीटर जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया, खाली कराई गई जमीन लगभग 5 करोड़ की बताई जा रही है मौके पर क्षेत्रीय निवासियों द्वारा विरोध किया गया नगर निगम टीम द्वारा नियमों अनुसार कार्यवाही करते हुए निगम की भूमि को कब्जा मुक्त कराया, वरिष्ठ प्रभारी संपत्ति अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव, संपत्ति प्रभारी पल्लवी सिंह, जोनल प्रभारी की टीम, पुलिस बल के साथ प्रवर्तन दल भी उपस्थित रहाl
अरुण कुमार यादव अपर नगर आयुक्त द्वारा बताया गया कि नगर आयुक्त महोदय के निर्देश अनुसार समस्त कार्यवाही पूर्ण करते हुए निगम की भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया है उक्त भूमि पर मकान बना लिए गए थे तथा कुछ क्षेत्र की बाउंड्री भी कर ली गई थी जिसको समस्त कार्यवाही पूर्ण करने के उपरांत आज तुड़वा दिया गया है, खसरा संख्या 2067,2068,2122, 2123,2125 से कब्जा मुक्त कराया गया हैl
नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक द्वारा संपत्ति विभाग को भूमाफियाओं के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए गए जिनके द्वारा भूमि को गलत तरीके से क्रय या विक्रय किया गया है उनके विरुद्ध, तथा धोखाधड़ी की गई है उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं गाजियाबाद नगर निगम लगातार निगम की भूमि को कब्जा मुक्त करने में सफल हो रहा है शासन की योजनाओं पर विशेष कार्यवाही करते हुए जनहित में निगम की भूमिका इस्तेमाल करने के लिए योजना भी बनाई जा रही है जो कि जनहित में लाभकारी सिद्ध होगीl