निगम का वसुंधरा जोन में चला बुलडोजर हटाया अवैध अतिक्रमण, 101000 की हुई वसूली
— Thursday, 26th September 2024गाजियाबाद नगर निगम द्वारा वसुंधरा जोन अंतर्गत अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जिसमें जोनल प्रभारी एसके राय, एस. एफ. आई. हिमांशु व अन्य प्रवर्तन दल टीम उपस्थित रही l
अभियान के दौरान अवैध अतिक्रमण हटाया गया, पॉलिथीन मुक्त अभियान भी चलाया गया तथा अवैध रूप से पर्यावरण को प्रदूषित कर रही कोयला भट्टी को भी बंद कराया गया, 101000 का जुर्माना वसूला गयाl
नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के निर्देश अनुसार शहर को सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल न करने के लिए जागरूक किया जा रहा है विद्यार्थियों को भी वेस्ट से बेस्ट बनाने के लिए मोटिवेट किया जा रहा है तथा प्लास्टिक के बहिष्कार के लिए अपील की जा रही है वसुंधरा जोन के क्षेत्र में जन सहयोग से अभियान चलाया गया जिसमें अवैध अतिक्रमण में 52000, पॉलिथीन मुक्त में 39000, कोयला भट्टी पर 10000 का जुर्माना वसूला गयाl
एसबीएम टीम द्वारा भी पॉलिथीन मुक्त अभियान को लेकर मुख्य चौराहों पर जन जागरूकता के कार्यक्रम कराए जा रहे हैं तथा शहर को पूर्ण रूप से सुरक्षित और स्वस्थ बनाने के लिए निगम की कार्यवाही तेजी से चल रही है जो की सराहनीय है l