निगम की अलाव व्यवस्था बना बढ़ती ठंड में संजीवनी, निराश्रितों ने लिया रैन बसेरों का आसरा
— Wednesday, 20th December 2023गाजियाबाद नगर निगम द्वारा बढ़ती ठंड को देखते हुए अलाव की व्यवस्था भी शुरू कर दी गई है जिसके क्रम में लगभग 30 स्थान पर अलाव की व्यवस्था प्रतिदिन सायं काल में कराई जा रही है, नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक द्वारा निराश्रितों को ठंड से बचाव पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है जिसके क्रम में निगम अधिकारी रैन बसेरे की व्यवस्था में कार्यवाही कर रहे हैं साथ ही सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था भी कराई जा रही है, बसअड्डे, रेलवे स्टेशन, धार्मिक स्थलों के बाहर, चिकित्सालयों के बाहर, ठंड से परेशान लोगो के लिए अलाव की व्यवस्था कराई गई है l
स्थाई के साथ साथ गाजियाबाद नगर निगम द्वारा अस्थाई रैन बसेरे की व्यवस्था भी की गई है रेन बसेरों की सूचना के लिए नगर आयुक्त के आदेश पर शहर में दिशा सूचक भी लगाए जाएंगे कोई भी निराश्रित सड़कों पर ना सोए इसका विशेष ध्यान भी रखा जा रहा है जिसके लिए ज़ोन प्रभारी की ड्यूटी लगाई गई है, शहर में लगभग 6 स्थान पर अस्थाई रैन बसेरे बन रहे हैंl मिर्जापुर डबल टंकी के पास विजयनगर, कोतवाली के सामने जीटी रोड, रोडवेज बस अड्डा मोहन नगर, पैसिफिक मॉल के सामने कौशांबी, रेलवे स्टेशन रोड साहिबाबाद, हापुर रोड कवि नगर फ्लाईओवर के पास व्यवस्था की गई हैl
रैन बसेरों में फॉगिंग व सफाई व्यवस्था को सुधारने के लिये नगर आयुक्त द्वारा स्वास्थ्य विभाग की टीम को कड़े निर्देश दिए हैं, संयुक्त नगर आयुक्त ओमप्रकाश द्वारा बताया गया कि महापौर तथा नगर आयुक्त महोदय के निर्देश अनुसार सभी रैन बसेरे व्यवस्थित हैं सड़कों पर सोने वाले निराश्रितों से समस्त कार्यवाही पूर्ण करते हुए आश्रय स्थलों के लिए अवगत कराया जा रहा है, जोन के प्रभारी भी अपने-अपने क्षेत्र में प्रतिदिन जोनों की व्यवस्था को देख रहे हैंl