अवैध विज्ञापन पर निगम की जारी है कार्यवाही, सिटी जोन अंतर्गत चला अभियान
— Friday, 27th December 2024गाजियाबाद नगर निगम सीमा अंतर्गत लगे हुए अवैध होर्डिंग, बैनर को हटाने हेतु लगातार निगम का अभियान जारी है जिसमें रोस्टर के क्रम में कार्यवाही को तेज करने के लिए नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक द्वारा टीम को निर्देश दिए गए हैं पांचो ज़ोन अंतर्गत अवैध विज्ञापन पर रोक लगाने के लिए कड़ी कार्यवाही की जाए निर्देश दिए गए हैंl
प्रभारी विज्ञापन पल्लवी सिंह द्वारा बताया गया नगर आयुक्त महोदय के निर्देश अनुसार अभियान को तेज किया गया है जिसमें सिटी जोन अंतर्गत राजनगर एक्सटेंशन व अन्य क्षेत्रों में अवैध विज्ञापन हटाने की कार्यवाही की गई होर्डिंग व बैनर हटाए गए, मौके पर प्रवर्तन दल टीम भी उपस्थित, शहर में जहां भी अवैध विज्ञापन हो रहा है सभी को नोटिस जारी किए जा रहे हैं तथा अवैध विज्ञापन पर रोक लगी निरंतर कार्यवाही अमल में लाई जा रही हैl
गाजियाबाद नगर निगम रोस्टर के क्रम में सभी जोन अंतर्गत अवैध विज्ञापन पर रोक लगा रहा है वही नगर आयुक्त द्वारा भी अवैध रूप से लगे हुए होर्डिंग बैनर पर प्रचार न करने की अपील व्यापारियों से की गई है, समस्त जोनल प्रभारी को भी अपने-अपने क्षेत्र में अवैध विज्ञापन पर रोक लगाने के कड़े निर्देश जारी किए गए हैं तथा अभियान में भी सहयोग के लिए निर्देशित किया गया हैl