निगम ने खाली कराई 10 करोड़ की जमीन सिटी जोंन के नूर नगर में चला अभियान, संपत्ति विभाग ने नगर आयुक्त को पेश की रिपोर्ट
— Monday, 12th February 2024म्युनिसिपल कमिश्नर विक्रमादित्य सिंह मलिक के नेतृत्व में लगातार अभियान के रूप में संपत्ति विभाग कार्यवाही कर रहा है, इसी क्रम में सिटी जोन अंतर्गत कार्यवाही को करते हुए ग्राम नूर नगर के खसरा नंबर 305 की 1640 स्क्वायर मीटर भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया, उक्त भूमि पर कब्जा किया जा रहा था जिसको मौके पर गाजियाबाद नगर निगम की टीम द्वारा कब्जा मुक्त कराया गया निर्माण विभाग को अपनी बाउंड्री करने के लिए भी कहा गया, मौके पर संपत्ति अधीक्षक भोलानाथ गौतम तथा अन्य संबंधित टीम उपस्थित रही।
कब्जा मुक्त करते हुए 10 करोड़ की कीमत की जमीन को गाजियाबाद नगर निगम द्वारा अपने कब्जे में लिया गया है महापौर सुनीता दयाल तथा नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक लगातार भूमाफियाओं के विरुद्ध कड़ी लड़ाई लड़ रहे हैं जिसमें निगम की भूमि पर कब्जा करने वालों के विरुद्ध एफआईआर करने के निर्देश भी दिए हुए हैं, नगर आयुक्त द्वारा निर्माण विभाग को कार्यवाही पूर्ण करते हुए निगम की संपत्तियों पर बाउंड्री करने के लिए निर्देश दिए हैं।
गाजियाबाद नगर निगम संपत्ति विभाग की टीम वृहद स्तर पर अभियान के रूप में कार्य कर रही है शहर के पांचो जोन में रोस्टर के अनुसार निगम की भूमि को कब्जे में लिया जा रहा है जन प्रतिनिधियों का भी विशेष निगम को मिल रहा है मौके पर अभियान के दौरान प्रवर्तन दल भी उपस्थित रहे।