निगम में अधिकारियों ने संभव के अंतर्गत की जनसुनवाई, प्राप्त हुए 20 संदर्भ
— Tuesday, 17th October 2023नगर आयुक्त के निर्देश अनुसार संभव के अंतर्गत अधिकारियों द्वारा जनसुनवाई की गई जिसमें 20 संदर्भ प्राप्त हुए समस्याओं के समाधान हेतु तत्काल अधिकारियों ने कार्यवाही भी की, संभव के दौरान प्राप्त संदर्भ में शिकायतों के साथ-साथ मांग पत्र भी प्राप्त हुए जिन पर योजनाबध तरीके से कार्य करने के निर्देश दिएl
जन समस्याओं को लेकर नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक समस्याओं के समाधान की खुद मॉनिटरिंग भी कर रहे हैं, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी डॉ संजीव, सहायक नगर आयुक्त पल्लवी सिंह, संपत्ति अधीक्षक भोलानाथ गौतम व अन्य संभव के दौरान जनसुनवाई में उपस्थित रहेl
मुख्य रूप से अवैध अतिक्रमण की शिकायत के संभव के दौरान प्राप्त हुई इसी क्रम में आरडीसी राज नगर से सफाई व्यवस्था, पानी की आपूर्ति की समस्या प्राप्त हुई, रहिसपुर से अवैध अतिक्रमण की समस्या प्राप्त हुई, मॉडल टाउन पार्क मरम्मत हेतु समस्या प्राप्त हुई, वसुंधरा सेक्टर 10 से पार्कों में बेंच लगाने हेतु शिकायत प्राप्त हुई, पटेल नगर से नाले पर अवैध अतिक्रमण की शिकायत प्राप्त हुई, माता कॉलोनी विजय नगर से पानी की पाइपलाइन नीची हो गई है शिकायत प्राप्त हुई, व अन्य प्राप्त शिकायतों पर कार्यवाही गई l