निगम ने नर्सरींयों पर चलाया अवैध अतिक्रमण हटाने का अभियान, नगर आयुक्त ने दिए सख्त कार्यवाही के निर्देश
— Saturday, 7th October 2023गाजियाबाद नगर निगम के उद्यान विभाग द्वारा नर्सरींयों के अवैध अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही जोरों से चल रही है नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के निर्देश अनुसार कवि नगर जोन की नर्सरींयों पर उद्यान टीम द्वारा वृहद स्तर पर अभियान चलाया गया जिसमें नर्सरी की आड़ में चल रहे कार्यों को भी बंद किया गया साथ ही नर्सरींयों में से पक्के निर्माण को भी तोड़ा गया, इस प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी नर्सरींयों के अवंटीयों को भी उद्यान विभाग द्वारा चेतावनी दी गई हैl
डॉ अनुज उद्यान प्रभारी द्वारा बताया गया कि माननीय महापौर जी सुनीता दयाल तथा नगर आयुक्त महोदय के निर्देश अनुसार नर्सरींयों पर लगातार टीम द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है ऐसी नर्सरींयां जो की नर्सरींयों की आड़ में अन्य कार्य कर रही हैं उनका अनुबंध निरस्त करने की चेतावनी भी दी गई है मौके पर जाकर उनके कार्य को बंद भी कराया गया है विशेष अभियान कवि नगर जोन में चलाया गया जो की सभी जोन में चलाया जाएगा नर्सरी धारकों को गाजियाबाद नगर निगम टीम द्वारा चेतावनी भी दी गई है कि वह नर्सरी के अनुबंध पर नर्सरी का ही कार्य करें अन्य कार्य किए जाने पर नियम अनुसार कार्यवाही की जाएगीl
गाजियाबाद नगर निगम उद्यान विभाग द्वारा हापुड़ चुंगी, शास्त्री नगर, नसीरपुर फाटक, डायमंड फ्लाईओवर, स्थित नर्सरींयों पर विशेष अभियान चलाया गया माननीय महापौर द्वारा भी नर्सरींयों पर भ्रमण कर संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया, जिसके क्रम में अवैध अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू हुआ तोमर नर्सरी, बांके बिहारी नर्सरी, फुल कंवर नर्सरी, भारत नर्सरी, वीर नर्सरी, बनारसी नर्सरी, से अवैध अतिक्रमण भी हटाया गया तथा अन्य चल रही कार्यों को बंद करते हुए चेतावनी भी दी गईl
अभियान के दौरान उद्यान विभाग को जानकारी प्राप्त हुई कि कई नर्सरी में पक्का निर्माण भी किया हुआ था जिसको बुलडोजर के माध्यम से हटवाया गया नर्सरींयों के द्वारा टीन सेट लगाकर भी अवैध अतिक्रमण किया जा रहा था, जिसकी विरुद्ध बड़ी कार्यवाही गाजियाबाद नगर निगम द्वारा की गईl