13 दिन मे निगम ने जारी की 1286 एनओसी, निगम कोष में जमा हुआ साडे 4 करोड़ टैक्स
— Monday, 24th April 2023नगर आयुक्त के कुशल नेतृत्व में आवेदकों को लगभग 1286 एनओसी जारी की जा चुकी है जिसकी शुरुआत 12 अप्रैल 2023 को की गई थी, जिसकी कार्यवाही अवकाश की दिवसों में भी जारी रही, 24 अप्रैल 2023 एनओसी का अंतिम दिन रहा जिसमें 20 एनओसी जारी की गई है सभी आवेदकों की आवश्यक कार्यवाही पूर्ण कराते हुए संबंधित अधिकारियों द्वारा एनओसी जारी की गईl
अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव द्वारा बताया गया कि 100 वार्ड के पार्षद प्रत्याशियों तथा महापौर प्रत्याशियों द्वारा एनओसी के लिए आवेदन किए गए जिसमें 1286 एनओसी जारी की जा चुकी है, एनओसी के दौरान 13 दिनों में लगभग साडे 4 करोड़ टैक्स की वसूली भी की गई है, नगर आयुक्त महोदय के निर्देश अनुसार गाजियाबाद नगर निगम के संबंधित अधिकारी एवं स्टाफ द्वारा अवकाश के दिवसों में भी जिम्मेदारी से कार्यवाही पूर्ण करते हुए एनओसी जारी करने में अहम भूमिका निभाई हैl
गाजियाबाद नगर निगम द्वारा नगरीय निकाय निर्वाचन 2023 हेतु लगातार कार्यवाही की जा रही है जोकि सराहनीय है जिसमें शहर के रोजमर्रा के कार्यों के साथ-साथ चुनाव की बेहतर तैयारियां होती दिखाई दे रही है जिसमें निगम अधिकारियों का विशेष योगदान दिखाई दे रहा है, जलकल विभाग, निर्माण विभाग, उद्यान विभाग, प्रकाश विभाग तथा टैक्स विभाग के द्वारा अपने अपने कार्य को अवकाश के दिवसों में भी पूर्ण कर रहे हैं जोकि सराहनीय हैl