जीरो वेस्ट मुहिम पर अग्रसारित है निगम, वसुंधरा ज़ोन के अंतर्गत सोसाइटी में लगाया कंपोस्ट पिट, स्वच्छता के प्रति चलाया जागरूकता अभियान
— Saturday, 29th July 2023गाजियाबाद नगर निगम जीरो वेस्ट की मुहिम को लगातार बढ़ा रहा है जिस के क्रम में कई सोसायटी मे कंपोस्ट पिट लगाए गए हैं, इसी क्रम को बढ़ाते हुए वसुंधरा जोन के अंतर्गत इंदिरापुरम में रॉयल टावर के अंदर कंपोस्ट पिट लगाया गया है जिसमें 4 विन लगाए गए हैं, सोसाइटी के निवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया,लगाए गए पिट के माध्यम से बल्क में सृजित होने वाले गीले कचरे का निस्तारण सोसाइटी के अंदर ही होगा, जिसके लिए सोसाइटी के निवासियों को जागरूक किया गयाl
नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ के निर्देश अनुसार शहर में जीरो वेस्ट की कार्यवाही पर बल दिया जा रहा है जिसके चलते पूर्व में भी कई ऐसी सोसाइटी व स्थान जहां से बल्क में कचरा सर्जित होता है वहां पर गीले कचरे के निस्तारण हेतु कंपोस्ट पिट लगाए गए हैं, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथिलेश द्वारा रॉयल टावर के अंदर कंपोस्ट पिट का उद्घाटन किया गया, साथ ही स्वच्छता के प्रति जन जागरूकता अभियान भी चलाया गयाl
नगर स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा बताया गया कि गाजियाबाद नगर निगम महापौर तथा नगर आयुक्त के निर्देश अनुसार शहर की स्वच्छता को लेकर विशेष अभियान चला रहा है, कंपोस्ट पिट से गीले कचरे से खाद बनाया जाता है उक्त अभियान में आईपीसीए तथा एसबीआई कार्ड का विशेष सहयोग गाजियाबाद नगर निगम को प्राप्त हो रहा हैl
शहर में अन्य स्थानों पर भी इसी प्रकार के कंपोस्ट पिट लगाने की तैयारी चल रही है जिसमें आईपीसीए कंपनी के सहयोग से प्लास्टिक मुक्त अभियान चलाने की भी योजना बनाई जा रही है जिसमें प्लास्टिक को इकट्ठा कर सोसायटीओं को पूर्ण रूप से जीरो वेस्ट बनाया जाएगा, गाजियाबाद नगर निगम द्वारा किए जा रहे कार्यों में क्षेत्रीय निवासियों तथा जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग प्राप्त हो रहा हैl