अवैध अतिक्रमण हटाने से पहले निगम कर रहा है मुनादि, कब्जा स्थलों पर हो रही है निशान देही
— Thursday, 5th October 2023नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के निर्देश अनुसार कब्जा मुक्त अभियान मे नियम अनुसार कार्यवाही करते हुए मुनादि का कार्य प्राथमिकता पर कराया जा रहा है, किसी प्रकार की परेशानी शहर वासियों को ना हो इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है नगर आयुक्त महोदय के निर्देश अनुसार कब्जा मुक्त अभियान से पूर्व मुनादि का कार्य तथा निशान देही का कार्य संबंधित अधिकारीगण कर रहे हैं, इसी क्रम में वार्ड संख्या 18 राजापुर में तालाब की भूमि को कब्जा मुक्त करने की तैयारी चल रही है जिसके लिए संबंधित अधिकारियों ने मौके पर निरीक्षण करते हुए पैमाइश की तथा अनाउंसमेंट का कार्य करायाl
अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव द्वारा बताया गया नगर आयुक्त महोदय की निर्देश अनुसार गाजियाबाद नगर निगम द्वारा कब्जा मुक्त अभियान चलाने से पूर्व वार्ड संख्या 18 राजापुर में तालाब की भूमि जिस पर कब्जा हो रखा है उसको खाली करने से पूर्व अनाउंसमेंट तथा मुनादि का कार्य किया गया, तालाब से अवैध कब्जा हटाने की प्रक्रिया में उन पर लाल रंग से निशान देही भी कराई गई, लगभग 5060 वर्ग मीटर तालाब की भूमि को कब्जा मुक्त कराया जाएगा जिसका खसरा संख्या 1192 है इसी के साथ लगभग 5000 बंजर भूमि को भी कब्जा मुक्त करने की कार्यवाही की जाएगी जिसकी खसरा संख्या 1190/7 है, संपत्ति अधीक्षक भोलानाथ गौतम तथा अन्य संबंधित टीम द्वारा मौके पर जायजा लिया सिजरा के अनुसार आदर्श गई तालाब को कब्जा मुक्त कर तालाब के रूप में परिवर्तन का कार्य भी कराया जाएगाl
नगर आयुक्त द्वारा संबंधित टीम को अवैध कब्जा हटाने के निर्देश दिए हैं जिसके साथ-साथ किसी प्रकार की जान माल की परेशानी ना हो इसका विशेष ध्यान रखने के लिए भी संपत्ति विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है, राजापुर के अंदर तालाब की भूमि को कब्जा मुक्त करने में जन सहयोग भी निगम को प्राप्त हो रहा है जो की सराहनीय हैl