31 मार्च तक निगम को करनी है लगभग 127 करोड़ की कर वसूली, नगर आयुक्त ने टीम को दिए कड़े निर्देश
— Friday, 12th January 2024गाजियाबाद नगर निगम मुख्यालय में नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक द्वारा निगम की आय बढ़ाने के लिए टैक्स विभाग की बैठक बुलाई जिसमें मुख्य रूप से वरिष्ठ प्रभारी को भी बुलाया गया, गाजियाबाद नगर निगम द्वारा 31 मार्च 2024 तक लगभग 127 करोड़ की कर वसूली की जानी है जिसके लिए बैठक में मंथन किया गया हाउस टैक्स वसूली को बढ़ाने के लिए किस प्रकार की कार्यशैली पर कार्य किया जा रहा है तथा क्या-क्या बदलाव होने हैं विचार किया गया, बैठक में अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी डॉक्टर संजीव, समस्त ज़ोनल प्रभारी व टैक्स विभाग की समस्त टीम उपस्थित रहीl
नगर आयुक्त ने बारी बारी सभी जोनल प्रभारी से टैक्स वसूली की रूपरेखा पर चर्चा की तथा वसुंधरा जोन द्वारा किए जा रहे कार्यों की सरहाना भी की, वहीं दूसरी ओर सिटी जोंन की टीम को कार्य की रफ्तार बढ़ाने की कड़े निर्देश दिए नगर आयुक्त ने बैठक के दौरान यूजर चार्ज वसूली को बढ़ाने के लिए भी कहा, जोंनवार कार्यों की प्रगति भी जानी, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी डॉक्टर संजीव को वसूली बढ़ाने के लिए माइक्रो प्लान बनाकर कार्य करने के लिए निर्देश दिए, नगर आयुक्त द्वारा बड़े बकायादारों की सूची मांगी, तथा दिवस के भीतर कर वसूली बढ़ते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहाl
गाजियाबाद नगर निगम को वित्तीय वर्ष 2023-24 मे लगभग 313 करोड़ की कर वसूली करनी है अभी तक लगभग 185 करोड़ की कर वसूली हुई है सीलिंग में अन्य कार्यवाही को करते हुए टैक्स विभाग द्वारा लगभग 127 करोड़ की कर वसूली की जानी है जिसके लिए समय-समय पर अधिकारी गण भी कार्यों की मॉनीटरिंग कर रहे हैं अभी तक वसुंधरा जोन द्वारा 64%, मोहन नगर जोन द्वारा 58%, कवि नगर जोन द्वारा 61%, सिटी जोन द्वारा 52%, विजयनगर जॉन द्वारा 49% कर की वसूली की है,नगर आयुक्त द्वारा यूजर चार्ज वसूली तथा करेततर की वसूली को बढ़ाने के निर्देश दिए गए, संबंधित जोनों में लगातार कार्यवाही को तेज किया गया है तथा बड़े बकायदाओं में अन्य मदों से प्राप्त होने वाले आए पर कार्य चल रहा हैl