निगम ने मनाया यू.पी. स्थापना दिवस, विद्यार्थियों के साथ मिलकर शहर को दिया स्वच्छता का संदेश
— Wednesday, 24th January 2024गाजियाबाद नगर निगम सीमा अंतर्गत नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के निर्देश अनुसार उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के कार्यक्रम आयोजित किए गए, अधिकांश कार्यक्रम स्कूलों में आयोजित किए गए जिसमें शहर के पांचो जोन में भव्यता से उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस मनाया गया, मोहन नगर जोन के अंतर्गत बालिका विद्यालय नगर निगम, कवि नगर के अंतर्गत एमपीएस स्कूल, वसुंधरा जोन के अंतर्गत स्प्रिगडले स्कूल, सिटी जोन के अंतर्गत एसबीएन स्कूल नंदग्राम, विजयनगर जोन के अंतर्गत सरदार पटेल पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों के साथ मिलकर उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस मनाया गया तथा जन-जन को स्वच्छता और प्लास्टिक फ्री करने के लिए संदेश पहुंचायाl
गाजियाबाद नगर निगम महापौर सुनीता दयाल तथा नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक की नेतृत्व में हर अभियान को महोत्सव के रूप में मना रहा है जिसमें शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए लगातार नगर निगम तीन प्रयासरत है जिसमें एचएमएस टीम का भी विशेष सहयोग रहता है हजारों की संख्या में विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया, कई स्कूलों द्वारा रैली भी निकल गई तथा उत्तर प्रदेश का नक्शा भी बनाया गयाl
नगर आयुक्त द्वारा बताया गया कि शहर को एक मिसाल के रूप में आने वाली पीढ़ी देखना चाहती हैं जिसके लिए विद्यार्थियों में शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने का जज्बा दिखाई देता है जिसकी चलते गाजियाबाद नगर निगम उनको आगे बढ़ा रहा है अधिकतर अभियानों में विद्यार्थियों का सहयोग लिया जा रहा है गाजियाबाद को प्लास्टिक फ्री तथा स्वच्छ और सुंदर बनाने में शहर के स्कूलों के विद्यार्थियों का सहयोग मिल रहा है जो की सराहनीय हैl