
ऑटोमेशन एंड एआई चेंजिंग दी बिज़नेस लैंडस्केप थीम पर हुआ कॉर्पोरेट एलुमनाई कनेक्ट कार्यक्रम का आयोजन
— Monday, 26th June 2023मुंबई यूनिवर्सिटी के अल्केश दिनेश मोदी इंस्टिट्यूट फॉर फाइनेंसियल एंड मैनेजमेंट स्टडीज एवं आईएमएस ग़ाज़ियाबाद यूनिवर्सिटी कोर्सेज कैंपस के संयुक्त तत्वावधान में एक कॉर्पोरेट एलुमनाई कनेक्ट कार्यक्रम का आयोजन मुंबई में किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य प्रवक्ता डॉ. श्रीनिवासन आर आइयेंगर (निदेशक -जमनालाल बजाज इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज, यूनिवर्सिटी ऑफ़ मुंबई), डॉ. स्मिता शुक्ला ( निदेशक अल्केश दिनेश मोदी इंस्टिट्यूट फॉर फाइनेंसियल एंड मैनेजमेंट स्टडीज), एवं आईएमएस ग़ाज़ियाबाद यूनिवर्सिटी कोर्सेज कैंपस के निदेशक डॉ. अरुण कुमार सिंह द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम में दोनों ही संस्थानों के कॉर्पोरेट्स एवं एलुमनाई ने हिस्सा लिया। इस कॉर्पोरेट एलुमनाई कनेक्ट की थीम आज कि आवश्यकता एवं आने वाले समय को ध्यान में रखते हुए ऑटोमेशन एंड एआई चेंजिंग दी बिज़नेस लैंडस्केप रखी गई। आधुनिक समय में स्वचालन और AI की व्यापकता व्यापार में बड़ी महत्ता रखती है। इस प्रौद्योगिकी ने व्यवसाय की दुनिया क्रांति ला दी है, और कई तरह के परिवर्तनों को लाया है। यह नए संभावितताओं का द्वार खोलती है। अतः आज के समय में इसकी आवश्यकया एवं महत्ता से मुँह नहीं मोड़ा जा सकता। इसी को ध्यान में रखते हुए इस विषय को चुना गया। कार्यक्रम में दोनों ही संस्थान के पैनल मेंबर के रूप में सिद्धार्थ सिंह, दीपांमिता चटर्जी, अभिषेक महालपर, जिम्मी शाह, मकरंद पाटिल, निकेत कोरेगाओंकर, निहित जैन एवं ऐमे जोशी उपस्थित रहे। जिनके द्वारा ऑटोमेशन एंड एआई चेंजिंग दी बिज़नेस लैंडस्केप विषय पर चर्चा की गई। साथ ही एलुमनाई एक्सप्रेशन का भी आयोजन किया गया जिसमें दोनों ही संस्था नों के पूर्व छात्र-छात्राएं आपस में मिले और अपने पुराने दिनों को याद किया ।
ज्ञात हो कि मुंबई यूनिवर्सिटी एक प्रसिद्द यूनिवर्सिटी है। जिसे 1857 में "वुड्स एजुकेशन डिस्पैच" के परिणामस्वरूप स्थापित किया गया था, और यह भारत के पहले तीन विश्वविद्यालयों में से एक है। इसे यूजीसी द्वारा A ++ ग्रेड का दर्जा प्रदान है। जबकि आईएमएस ग़ाज़ियाबाद यूनिवर्सिटी कोर्सेज कैंपस भी उत्तर प्रदेश का एक प्रतिष्ठित इंस्टिट्यूट है। जो शिक्षा क्षेत्र में अपने 33 साल पूर्ण कर चुका है। इसे यूजीसी द्वारा A ग्रेड एवं 12B का का दर्जा प्राप्त है।
कार्यक्रम को आईएमएस गाज़ियाबाद यूनिवर्सिटी कोर्सेज कैंपस के सीआरसी हेड अर्णव घोष द्वारा व्यवस्थित किया गया । जिसका संचालन अल्केश दिनेश मोदी इंस्टिट्यूट फॉर फाइनेंसियल एंड मैनेजमेंट स्टडीज के डॉ. जावेद और डॉ. कविता एवं आईएमएस ग़ाज़ियाबाद यूनिवर्सिटी कोर्सेज कैंपस की डॉ. पूजा रस्तोगी और डॉ. शिवानी दीक्षित द्वारा किया गया ।