गाजियाबाद में बरपा रहा कोरोना कहर एक दिन में मिले 135 मरीज
— Monday, 3rd January 2022गाजियाबाद में कोरोना के बढ़ते मामले कहर बरपा रहे हैं. जिले में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 135 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही अब गाजियाबाद में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 392 हो गई है. जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के नौ मरीज ठीक हुए हैं. सात मरीज अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं। संक्रमण दर बढ़कर 2.72 प्रतिशत हो गई है। सोमवार को सर्वाधिक ट्रांस हिंडन क्षेत्र में 85 मरीज मिले हैं।
गाजियाबाद के वरिष्ठ चिकित्सक एवं यशोदा सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के प्रबंध निदेशक डॉ. पीएन अरोड़ा कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. उन्होंने कहा कि ओमाइक्रोन से घबराने की जरूरत नहीं है. डॉ. पीएन अरोड़ा ने जनता को संदेश देते हुए कहा कि मैं कोविड-19 के संक्रमण से संक्रमित हो गया हूं, लेकिन मेरे अनुभव के अनुसार इस समय चल रहे कोरोना वायरस के वेरियंट ओमाइक्रोन से बिल्कुल भी घबराने की जरूरत नहीं है. यह डेल्टा वेरिएंट से कम घातक है। इसमें सबसे ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है क्योंकि यह डेल्टा वेरिएंट की तुलना में काफी तेजी से फैलता है।