शराब की कैंटीन में बेठ कर शराब पीने से नही फैलेगा कोरोना?
— Thursday, 22nd April 2021ग़ाज़ियाबाद: जिला अधिकारी के आदेश की माने तो किसी भी जगह पर जंहा बेठ कर खाना खिलाने की व्यवस्था है ,जैसे रेस्टोरेंट ,सड़क किनारे खाने की लगी हुई ठेलियों आदि पर पूरी तरह से रोक रहेगा ,आप खाना पैक करा के ले जा सकते है।
अगर जिला अधिकारी के आदेश की बात करे तो उसमें साफ साफ ये सब लिखा है।लेकिन ग़ाज़ियाबाद की शराब की कैंटीन को लेकर शायद ये नियम नही है ,कयोकि यंहा से कोरोना नही फैलेगा,ये हम नही कह रहे है।ये मानना।
आबकारी विभाग के क्षेत्रीय आबकारी इंसेप्क्टर का जब इस बाबत उन से पूछा गया तो उन्होंने साफ स्पस्ट क्या की अभी ऐसा कोई आदेश नही आया है ।जो की शराब की कैंटीन पर रोक लगाई जाए।अब इसमें जिला अधिकारी साहब की गलती मानी जाए या।आबकारी विभाग की लापरवाही।
मेरा जिला अधिकारी मोहदय से निवेदन है की इस वक़्त कोरोना के बढ़ते हुए केस को देखते हुए एक अलग से आबकारी विभाग को भी आदेश पारित किया जाए।हालांकि आपके आदेश में स्पष्ठ लिखा हुआ है। जिसको आबकारी विभाग मानने को तैयार नही है।