बुलंदशहर के 14 से ज्यादा इलाकों में कोरोना संक्रमण फैल रहा है
— Saturday, 15th May 2021त्रिस्तरीय
पंचायत चुनाव के बाद बुलंदशहर के ग्रामीण इलाकों में भी कोरोना संक्रमण फैल रहा है.
1 मई से जिले में जहां 2,547 लोग संक्रमित हुए हैं, वहीं 884 लोग ग्रामीण क्षेत्रों
के हैं। गांव में अभी भी ऐसे लोग हैं जिन्हें बुखार है और सांस लेने में तकलीफ है।
हालांकि उनकी अभी तक जांच नहीं हुई है और गांव में अपंजीकृत चिकित्सक से बुखार मानकर
उनका इलाज चल रहा है.
सबसे ज्यादा संक्रमण अनूपशहर, बीबीनगर, लखवाटी और पहासू क्षेत्रों में फैल रहा है। जिले के 14 से ज्यादा इलाकों में एक शहर से दूसरे गांव में कोरोना संक्रमण फैल रहा है.जहां महज सात दिनों में संक्रमितों का आंकड़ा 100 के पार पहुंच गया है।
अगर ग्रामीण इलाकों में कोरोना जांच की संख्या बढ़ाई जाती है तो यहां लोग और संक्रमित हो सकते हैं। वहीं, अगौटा, मुनि और मालागढ़ में संख्या दहाई अंक के आंकड़े को भी नहीं छू पाई है। ग्रामीणों का कहना है लोग जानलेवा बुखार से पीड़ित हैं।