सेंट जोसफ अस्पताल और क्राइस्ट यूनिवर्सिटी में नक्शे के विपरीत निर्माण को सील किया गया
— Thursday, 17th February 2022गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने नंदग्राम मरियम नगर स्थित सेंट जोसेफ अस्पताल और क्राइस्ट यूनिवर्सिटी में नक्शे के खिलाफ अवैध निर्माण मामले में सीलिंग की कार्रवाई की है. भाजपा के वरिष्ठ पार्षद राजेंद्र त्यागी ने मुख्यमंत्री व जनसुनवाई पोर्टल से शिकायत कर जीडीए अधिकारियों पर अवैध निर्माण कराने का गंभीर आरोप लगाया था. शिकायत पर संज्ञान लेते हुए अगले ही दिन जीडीए ने सीलिंग की कार्रवाई की। जीडीए इंफोर्समेंट जोन-1 की टीम ने बुधवार दोपहर मरियम नगर के सेंट जोसेफ अस्पताल में किए जा रहे अतिरिक्त ब्लॉक के निर्माण को अधिकारियों द्वारा सील कर दिया. वहीं, खसरा नंबर-161 स्थित अस्पताल के पास क्राइस्ट यूनिवर्सिटी परिसर में पूर्व निर्मित ब्लॉक के ऊपर एक अतिरिक्त मंजिल और विश्वविद्यालय छात्रावास खसरा नंबर-161 का निर्माण कार्य मानचित्र के विपरीत किया जा रहा था. ऐसे में विकास अधिनियम की धाराओं के खिलाफ जा रहे निर्माण को जीडीए ने सील कर दिया है. मरियम नगर में बीजेपी पार्षद ने आरोप लगाया था कि बिना नक्शा पास किए ही बहुमंजिला इमारत खड़ी कर दी गई. उन्होंने मुख्यमंत्री के साथ मामले की शिकायत प्रमुख सचिव, आवास एवं शहरी नियोजन, संभागीय आयुक्त से भी की थी. मामला शासन स्तर पर पहुंचने के बाद उच्चाधिकारियों के निर्देश पर सीलिंग की कार्रवाई की गई है। जीडीए के अपर सचिव सीपी त्रिपाठी ने बताया कि नक्शे के खिलाफ हो रहे निर्माण के खिलाफ सीलिंग की कार्रवाई की गयी है।