
वेव सिटी एवं सन सिटी में धरने पर बैठे किसानों को कांग्रेस पार्टी ने दिया समर्थन
— Saturday, 26th April 2025गाजियाबाद वेव सिटी,सन सिटी योजना से प्रभावित बीस गांवों के धरनारत किसानों को आज जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पंडित सतीश शर्मा जी के साथ युथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आसिफ सैफी, अल्पसंख्यक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सलीम अहमद (सैफी) कांग्रेस मीडिया प्रवक्ता प्रेम प्रकाश चीनी धरना स्थल पर पहुंच कर किसानों को समर्थन
दिया।
जिला अध्यक्ष पंडित सतीश शर्मा जी ने किसानों को समर्थन देते हुए कहा कि वेव सिटी और सन सिटी योजना से प्रभावित किसानों की उचित मांगों को लेकर जिला प्रशासन से बात करेंगे। जिला अध्यक्ष ने किसानों का आश्वासन दिया कि उनकी मांगों को उत्तर प्रदेश सरकार के समक्ष सदन में एवं नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी जी के समक्ष रखी जाएगी
युथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आसिफ सैफी ने किसानों को समर्थन देते हुए कहा कि बीजेपी की सरकार किसानों का शोषण कर रही है।
अल्पसंख्यक कांग्रेस जिलाध्यक्ष सलीम अहमद ने किसानों को समर्थन देते हुए किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि गाजियाबाद विकास प्राधिकरण और बिल्डर मिलकर किसानों का दमन कर रहे हैं। किसानों की जमीनो पर जबरदस्ती कब्जा किया जा रहा है।वेव सिटी सन सिटी योजना के लिए कृषि भूमि का अधिग्रहण करते समय किसानों से किए गए समझौते पर जीडीए और बिल्डर अमल नहीं कर रहे हैं । जीडीए और बिल्डर ने किसानों के साथ धोखा किया है।
कांग्रेस मिडिया प्रवक्ता प्रेम प्रकाश चीनी ने किसानों को समर्थन देते हुए कहा कि किसान संघर्ष समिति एवं कांग्रेस जिलाध्यक्ष के साथ एक प्रतिनिधिमंडल जिला अधिकारी से वार्ता करेगा। प्रतिनिधी मण्डल किसानों की समस्यायों से अवगत कराएगा।